छठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

झारखंड लोक सेवा आयोग ने शनिवार को छठी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 01:41 AM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 01:41 AM (IST)
छठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी
छठी जेपीएससी की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड लोक सेवा आयोग ने शनिवार को छठी सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। जारी परिणाम के अनुसार मुख्य परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी के 546, एसटी के 256, एससी के 118, अति पिछड़ा वर्ग के 64 और पिछड़ा वर्ग के 6 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

लंबे समय से विवादों में रही छठी जेपीएससी की परीक्षा का यह परिणाम झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर जारी हुआ है। पिछले दिनों हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर ही मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करने का आदेश दिया था। प्रभावित अभ्यर्थियों में से कुछ ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर कर इस आदेश के विरुद्ध अपील की थी। सर्वोच्च न्यायालय ने उसे खारिज कर दिया था।

मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी होने में लगभग एक साल लग गए। जेपीएससी ने मुख्य परीक्षा 28 जनवरी 2019 से 1 फरवरी 2019 तक आयोजित की थी।

विवादित रही थी प्रारंभिक परीक्षा

छठी सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा लगातार विवादों में रही थी। इसी वजह से जेपीएससी को इसके परिणाम में तीन-तीन बार संशोधन करने पड़े। 23 फरवरी 2017 को सबसे पहले जारी प्रारंभिक परीक्षा परिणाम में 5,138 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

झारखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर 11 अगस्त 2017 को संशोधित परिणाम जारी किया गया। इसमें सफल अभ्यर्थियों में 965 नाम और जुड़ गए। इस तरह कुल 6,103 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद भी विवाद जारी रहा। फिर राज्य सरकार ने प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम अंक निर्धारित कर 34 हजार अभ्यर्थियों को पास कर दिया। इस परिणाम के आधार पर मुख्य परीक्षा भी आयोजित की गई, लेकिन मामला हाई कोर्ट में पहुंचा तो हाई कोर्ट ने 6103 परीक्षार्थियों को ही प्रारंभिक परीक्षा में सफल मानते हुए, उन्हीं अभ्यर्थियों की मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित करने का आदेश दिया था।

श्रेणी - रिक्तिया - कट ऑफ मा‌र्क्स

अनारक्षित 180 508

एसटी 84 421

एससी 39 435

बीसी वन 21 482

बीसी टू 02 506

---

chat bot
आपका साथी