गर्मियों में शार्ट हेयर पसंद कर रहे हैं युवा

युवाओं को भा रहे फ्रिंज, बॉब और फिज जैसे हेयर स्टाइल, इस मौसम में बनी युवाओं की पसंद।

By Edited By: Publish:Mon, 23 Apr 2018 02:40 PM (IST) Updated:Mon, 23 Apr 2018 03:58 PM (IST)
गर्मियों में शार्ट हेयर पसंद कर रहे हैं युवा
गर्मियों में शार्ट हेयर पसंद कर रहे हैं युवा
जागरण संवाददाता, राची : चेहरे की खूबसूरती में बालों का अहम रोल होता है। बालों की स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव लुक को पहले से च्यादा दमदार बना देता है। हालाकि गर्मियों में हेयर स्टाइल बदलना थोड़ा मुश्किल होता है। गर्मी से बचने के लिए कई महिलाएं अपने बालों को बाधकर रखती हैं और वे नए हेयर स्टाइल को ट्राई नहीं कर पातीं। सर्दियों के मुकाबले गर्मियों के परिधान भी अलग होते हैं, ऐसे में कुछ हेयर स्टाइल ऐसे हैं जिन्हें गर्मियों के दौरान किसी भी ड्रेस के साथ अपना सकते हैं। आजकल पार्लर में युवाओं की भीड़ देखी जा रही है, गर्मियों से बचने के लिए शार्ट हेयर स्टाइल को अपना रहे हैं युवा। शहर के अधिकतर कॉलेजों में युवा अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल में नजर आ रहे हैं। कौन-कौन से हेयर स्टाइल हैं गर्मियों में खास : बॉब कट : बॉब कट को गर्मी के मौसम में आसानी से कैरी किया जा सकता है। साथ ही यह नया लुक भी देता है। इस हेयर कट में कानों को ढकते हुए बाल पीछे की अपेक्षा आगे से थोड़े लंबे होते हैं। बालों का यह स्टाइल लगभग हर तरह के चेहरे पर फबता है। इसके लिए किसी खास उम्र की भी जरूरत नहीं होती। बॉब कट से आपका लुक तो बदलेगा ही, साथ ही आप पहले से च्यादा स्टाइलिश भी नजर आएंगी। फ्रिंज कट : समय की कमी होने पर फ्रिंज कट हेयर स्टाइल सबसे अच्छी है। इससे आपके लुक में बदलाव तो होगा ही, साथ ही इसे मैनेज करना भी बहुत आसान है। फ्रिंज कट हेयर स्टाइल कई तरह का होता है, जैसे विस्पी फ्रिंज, सॉलिड फ्रिंज, थिक व थिन फ्रिंज, लाग अथवा शॉर्ट फ्रिंज व साइड फ्रिंज। आप अपने चेहरे के मुताबिक इन सभी में से कोई भी हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। फजी फ्रिंज कट : यह कट छोटे बालों के शाकीनों के लिए सबसे सही है। इस कट में चेहरे के सामने से फ्रिंजेज काटे जाते हैं और साइड के बालों को हल्का कर्ल या वेवी कर दिया जाता है। कर्ली बॉब : शॉर्ट हेयर गर्मियों के दिनों में वर्सेटाइल हेयर स्टाइल बन जाते हैं। इस कट में बालों को कर्ल कर बॉब कट किया जाता है। इस कट में बालों की वॉल्यूम भी बढ़ी हुई नजर आती है क्योंकि इसमें बालों को कर्ल किया जाता है। कितनी है इसकी कीमत : बॉब कट- 350-700 फ्रिंज कट- 500-800 वेव्स- 250-450 कर्ली बॉब- 450-1000 क्या कहते हैं एक्सपर्ट : किसी भी तरह की हेयर स्टाइल से पहले यह जरूर ध्यान रखें कि हर किसी के बालों की प्रकृति अलग-अलग होती है। नए तरह का स्टाइल का चुनाव करने से पहले अपने चेहरे के लुक के मुताबिक किसी जानकार से परामर्श कर लें। चेहरे के हिसाब से हेयर स्टाइल अपनाने से आप सुंदर तो लगती ही, साथ ही आपके व्यक्तित्व में भी निखार आता है। हमेशा यह ध्यान रखें कि जो हेयर स्टाइल आप ट्राई करने जा रही है उसमें आप आरामदायक अनुभव करेंगी या नहीं। इसलिए बालों को नया लुक देने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। किश, हेयर स्टाइलिस्ट क्या कहती हैं युवतिया : मेरे बाल लंबे हैं और इसलिए गर्मियों में मुझे इससे परेशानी होती है। इस साल मैं अपने बालों को किसी शॉर्ट में कटवा लूंगी। कल्पना, युवती गर्मियों का मौसम उमस भरा होता है और बाल लंबे हो तो पसीने भी उतने ही आते हैं। आजकल तरह-तरह के हेयर स्टाइल भी चलन में हैं। मैंने सिंपल लेजर कट करवाया है। रीना, युवती
chat bot
आपका साथी