करोड़ों की ठगी कर आठ साल से है फरार जेडी नंदी

रांची झारखंड में महज चार साल के भीतर लोगों को जमीन व मकान का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी कर फरार संजीवनी बिल्डकॉन के प्रबंध निदेशक जयंत दयाल नंदी को जमीन निगल गई या आसमान खा गया। वर्ष 2012 में घोटाला उजागर होने के बाद झारखंड पुलिस के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआइ व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आठ साल से जयंत दयाल नंदी की तलाश कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 01:32 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:15 AM (IST)
करोड़ों की ठगी कर आठ साल से है फरार जेडी नंदी
करोड़ों की ठगी कर आठ साल से है फरार जेडी नंदी

रांची : झारखंड में महज चार साल के भीतर लोगों को जमीन व मकान का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी कर फरार संजीवनी बिल्डकॉन के प्रबंध निदेशक जयंत दयाल नंदी को जमीन निगल गई या आसमान खा गया। वर्ष 2012 में घोटाला उजागर होने के बाद झारखंड पुलिस के बाद केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआइ व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आठ साल से जयंत दयाल नंदी की तलाश कर रही है। वह कहां है, अब तक पता नहीं चल सका है। इसे लेकर जांच एजेंसियां आधा दर्जन बार रेड कॉर्नर नोटिस व लुक आउट नोटिस जारी कर चुकी है, लेकिन अब तक न तो जेडी नंदी पकड़ा गया और न ही निदेशक पीपी लाला।

वर्ष 2008 से 2012 के बीच जमीन व मकान का सपना दिखाकर करोड़ों रुपयों का वारा-न्यारा करने वाला जेडी नंदी कभी दो दर्जन बाउंसर लेकर चलता था। उसकी दोनों पत्नियां गिरफ्तार कर जेल भेजी गई थीं, जो जमानत पर बाहर हैं। इसी तरह निदेशक श्याम किशोर गुप्ता भी गिरफ्तार किए गए थे। गुप्ता पर 3.11 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिग का आरोप है।

---------------------

64.45 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिग में चार्जशीट कर चुका है ईडी :

संजीवनी बिल्डकॉन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने इसी वर्ष 64.45 करोड़ रुपये मनी लांड्रिग करने के मामले में कंपनी के आठ पदाधिकारियों-सदस्यों पर चार्जशीट दाखिल की है। जिनपर चार्जशीट दाखिल हुई है, उनमें कंपनी के प्रबंध निदेशक जयंत दयाल नंदी, उनकी दो पत्नियां अनामिका नंदी व अनिता दयाल नंदी, कंपनी के निदेशक सह स्मार्ट पीपुल्स डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्याम किशोर गुप्ता, स्मार्ट पीपुल्स डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राम प्रताप वर्मा, निदेशक प्रकाश प्रसाद लाला, संजीवनी बिल्डकॉन व स्मार्ट पीपुल्स डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।

---------------

chat bot
आपका साथी