सरयू राय को भरोसा, 8-10 दिनों में नियंत्रित हो जाएगी प्याज की कीमत Ranchi News

Jharkhand. सचिव के साथ आलू-प्याज के थोक व्यवसायियों की बैठक हुई। राजस्थान कर्नाटक एवं अन्य राज्यों से प्याज की आवक शुरू।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 09:51 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 09:51 PM (IST)
सरयू राय को भरोसा, 8-10 दिनों में नियंत्रित हो जाएगी प्याज की कीमत Ranchi News
सरयू राय को भरोसा, 8-10 दिनों में नियंत्रित हो जाएगी प्याज की कीमत Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री सरयू राय को भरोसा है कि आठ-दस दिनों में प्याज की कीमत नियंत्रित हो जाएगी। बुधवार को इस मसले पर विभागीय सचिव के साथ आलू-प्याज के थोक विक्रेताओं के साथ रांची में हुई बैठक से मिले फीडबैक के आधार पर उन्होंने यह उम्मीद जताई। व्यवसायियों के हवाले से उन्होंने कहा कि राजस्थान, कर्नाटक तथा दक्षिण के अन्य राज्यों से प्याज की आवक शुरू हो गई है।

इसी दिन उन्होंने जमशेदपुर स्थित कृषि बाजार समिति का का मुआयना किया और थोक व्यवसायियों के साथ प्याज की कीमत में अचानक आई उछाल पर मंत्रणा की। मंत्री ने बताया कि झारखंड की 20 मंडियों में फिलहाल 5400 क्ंिवटल प्याज का भंडार है।

सबसे अधिक भंडार रांची में 2200 क्विंटल और सबसे कम गढ़वा में 20 क्विंटल है। उन्होंने बताया कि प्याज की कीमत को नियंत्रित करने के लिये प्रशासन द्वारा कई कदम उठाये जाएंगे। इनमें सुविधा केंद्रों पर सस्ते दर पर प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित कराना, नाफेड से प्याज मंगवाना तथा अन्य राज्यों से प्याज की आपूर्ति तेज करवाना शामिल है।

chat bot
आपका साथी