Corona Update: सरायकेला-खरसांवा पहुंचा कोरोना, आज पहली बार मिला एक मरीज, 20 जिलों में संक्रमण; जानें ताजा हाल

seraikela kharsawan Corona News झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 235 पर पहुंच गया है। पहली बार सरायकेला-खरसांवा में भी कोरोना का एक मरीज मिला। 20 जिलों तक कोरोना पहुंच गया।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 07:03 PM (IST) Updated:Wed, 20 May 2020 04:58 AM (IST)
Corona Update: सरायकेला-खरसांवा पहुंचा कोरोना, आज पहली बार मिला एक मरीज, 20 जिलों में संक्रमण; जानें ताजा हाल
Corona Update: सरायकेला-खरसांवा पहुंचा कोरोना, आज पहली बार मिला एक मरीज, 20 जिलों में संक्रमण; जानें ताजा हाल

रांची, जेएनएन। seraikela kharsawan Corona News झारखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा आज 235 पर पहुंच गया है। पहली बार सरायकेला-खरसांवा में भी कोरोना का एक मरीज मिला। इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना संक्रमण का दायरा 20 जिलों तक पहुंच गया है। मंगलवार को झारखंड में अबतक 4 कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इनमें 2 जमशेदपुर में, एक लातेहार और एक सरायकेला-सरसावां में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना का पहली बार सरायकेला-खरसांवा में भी एक मरीज मिलने के बाद यहां प्रशासन पूरी तरह रेस हो गया है। तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं।

इससे पहले सोमवार को भी 8 कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी। बीते दिन लोहरदगा और गुमला में भी कोरोना संक्रमित मिले। इधर पश्चिमी सिंहभूम के साथ ही सरायकेला खरसावां में कोरोना मरीज मिलने के बाद अब राज्‍य के 20 जिले इस खतरनाक बीमारी की चपेट में आ गए हैं।

यह भी पढ़ें : Corona Update: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव, अबतक 248; जानें ताजा हाल

chat bot
आपका साथी