विश्वकर्मा पूजा के मौके पर बिकेंगे करोड़ों के बड़े वाहन

अनुमान है कि विश्वकर्मा पूजा पर रांची में लगभग 400 बड़ी गाडि़यां रोड पर उतरेंगी। लगभगम 75 करोड़ की कारें सिर्फ एक दिन में आन रोड होंगी। बाइक बाजार भी पूरी तरह से सज चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 08:58 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 08:58 AM (IST)
विश्वकर्मा पूजा के मौके पर बिकेंगे करोड़ों के बड़े वाहन
विश्वकर्मा पूजा के मौके पर बिकेंगे करोड़ों के बड़े वाहन

जागरण संवाददाता, रांची: हर साल की तरह इस साल भी विश्वकर्मा पूजा के खास मौके पर करोड़ों रूपये के बड़े वाहनों के बिक्री होने वाली है। झारखंड मोटर फेडरेशन के अध्यक्ष ललित नारायण ओझा के मुताबिक विश्वकर्मा पूजा के मौके पर इस बार झारखंड में करीब 400 बड़ी गाड़ियों की बिक्री होना वाली है। जो लगभग लगभग 75 करोड़ रूपये राशी के आसपास है। वहीं विश्वकर्मा पूजा को लेकर अलग-अलग लोगों में अलग-अलग मान्यता है। जहां कुछ लोग इस दिन गाड़ियों की खरीदारी को शुभ मानते हैं। वहीं कुछ लोग इस दिन खरीदे वाहनों को व्यापार में लाभदायक मानते हैं। इसके अलावा इस शुभ मौके पर दो पहिए, निजी चार पहिए वाहनों की मांग भी बढ़ जाती है। दो पहिया वाहन हीरो के अधिकृत विक्रेता रोहित चौधरी ने बताया कि दो पहिए वाहन की बिक्री विश्वकर्मा पूजा के मौके पर सामान्य दिनों की तुलना में तीन गुणा हो जाता है। वहीं एक चार पहिए वाहन डीलर ने बताया कि अन्य दिनों के मुकाबले इस दिन 7 से 8 गाड़ियों की अधिक बिक्री होती है। इन हैवी गाड़ियों में अशोक लेयडलेंड, टाटा मोटर्स, आयशर, ¨हदुस्तान मोटर्स, म¨हद्रा एंड म¨हद्रा व वोल्वो आदि ब्रांड की कमर्सियल गाड़ियों की खूब मांग रहती है। इसके लिए सभी शो रूम पर बुकिंग लगभग हो गई है। ----------------

इस बार झारखंड में करीब 400 गाड़ियों की बुकिंग का अनुमान है। आज झारखंड देश की माईनिंग राजधानी के रूप में पहचान बना चुका है। व्यापारी अपने नए संसाधनों का इस्तेमाल राज्य की तरक्की में योगदान देने के लिए करेंगे।

ललित नारायण ओझा, झारखंड मोटर फेडरेशन अध्यक्ष

chat bot
आपका साथी