खून चढ़ाने में देर करने पर परिजनों ने किया रिम्स में हंगामा, चिकित्सक भी उलझे

समझाने बुझाने पर माने दोनों पक्षों के लोग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Aug 2018 10:48 AM (IST) Updated:Tue, 28 Aug 2018 10:48 AM (IST)
खून चढ़ाने में देर करने पर परिजनों ने किया रिम्स में हंगामा, चिकित्सक भी उलझे
खून चढ़ाने में देर करने पर परिजनों ने किया रिम्स में हंगामा, चिकित्सक भी उलझे

जागरण संवाददाता, रांची : रिम्स के डॉ. जेके मित्रा के यूनिट में परिजनों ने रात्रि 8.30 बजे जमकर हंगामा किया और चिकित्सक के संग उलझ गए। मरीज को ब्लड चढ़ाने में विलंब होने पर परिजनों ने चिकित्सकों पर अपनी नाराजगी जताई। परिजनों का आरोप था कि मरीज अनूप कुमार गुप्ता को ब्लड को चढ़ाने में देरी क्यों हो रही है। इसे लेकर परिजन जूनियर रेजीडेंट डॉ. सुधा और सीनियर रेजीडेंट डॉ. संजय के संग उलझ गए। थोड़ी देर बाद सभी चिकित्सक इमरजेंसी वार्ड में आकर जमा हो गए और हड़ताल पर जाने पर अड़ गए। उनका कहना था कि उनके साथ परिजनों ने बदसलूकी की है।

हालांकि, जब इस मामले की जानकारी उपाधीक्षक डॉ. संजय कुमार और अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप को दी गई, तो मामले को शांत कराया। सबसे पहले पहुंचकर डॉ. संजय ने परिजन से बात की। बताया कि मरीज के बेटे के एक दोस्त ने आकर हंगामा किया है। वहीं, वार्ड में मौजूद अन्य परिजनों ने भी दोस्त पर ही आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि चिकित्सक के संग बदसलूकी की गई है। परिजनों ने माना कि चिकित्सकों ने ही उनका इलाज शुरू किया और इंजेक्शन दिया था। इसके बाद चिकित्सकों को मनाया गया कि वह हड़ताल पर न जाए। इस संबंध में वह परिजनों से बातचीत कर चुके हैें। उन्होंने अपनी गलती मान ली है। ------- कोट --------

'मरीज को खून की कमी थी, दोपहर वह अस्पताल आया था, जिसके बाद उसका उपचार शुरू हो गया था। मरीज के बेटे के एक दोस्त ने हंगामा और अशब्द का इस्तेमाल किया, जिस पर नाराज चिकित्सकों ने इसका विरोध किया। फिलहाल मामले को शांत करा लिया गया है। चिकित्सक काम कर रहे हैं और मरीज इलाज कर रहे हैं।'

डॉ. संजय कुमार

उपाधीक्षक, रिम्स

chat bot
आपका साथी