ऑनलाइन बैंकिंग से पूरे झारखंड में रोजाना 200 करोड़ का ट्रांजेक्शन

कैशलेस झारखंड की मुहिम के बाद इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स की संख्या काफी बढ़ गई है। पूरे झारखंड का आंकड़ा तो 200 करोड़ को पार कर गया है।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Mon, 23 Jan 2017 05:24 AM (IST) Updated:Mon, 23 Jan 2017 05:40 AM (IST)
ऑनलाइन बैंकिंग से पूरे झारखंड में रोजाना 200 करोड़ का ट्रांजेक्शन
ऑनलाइन बैंकिंग से पूरे झारखंड में रोजाना 200 करोड़ का ट्रांजेक्शन

सौरभ सुमन, रांची। कैशलेस झारखंड की मुहिम के बाद इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स की संख्या काफी बढ़ गई है। 2015 में जहां सिर्फ राजधानी रांची में रोजाना 2 से 3 करोड़ का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होता था, वहीं अब यह आंकड़ा 75 से 80 करोड़ तक पहुंच गया है। पूरे झारखंड का आंकड़ा तो 200 करोड़ को पार कर गया है। इसमें एटीएम स्वाइप और पेटीएम से पेमेंट का आंकड़ा शामिल नहीं है। नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट जमकर कर हो रही है। ये आंकड़े आरबीआइ के हैं।
आरबीआइ के आंकड़ों के अनुसार सिर्फ दो महीने में इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स की संख्या में यह इजाफा दर्ज किया गया है। मार्च तक इसमें 20 प्रतिशत का और इजाफा होगा। राजधानी रांची में इंटरनेट बैंकिंग यूजर्स की संख्या बढ़ी है। एसबीआइ रांची सर्किल में फिलहाल 4 लाख ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग से जुड़े हुए हैं। अगर निजी बैंक और अन्य सरकारी बैंकों को जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 12 लाख से अधिक होगा। ये ऐसे ग्राहक हैं, जो बैंकिंग कार्यों के लिए इंटरनेट बैंकिंग का प्रयोग करते हैं। इसमें व्यवसायी वर्ग की हिस्सेदारी अधिक है।

एनइएफटी हो गया हिट
नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर यानी एनइएफटी के जरिए क्लाइंट को पेमेंट करने का कल्चर बढ़ा है। इसके अलावा ई-शॉपिंग और अन्य फंड ट्रांसफर में इसका प्रयोग तेज हुआ है। वहीं, मोबाइल बैंकिंग का प्र्रयोग करनेवालों की भी कोई कमी नहीं है।

फोन में नहीं है इंटरनेट कनेक्शन, इस तरह मोबाईल से बिना इंटरनेट करें बैंकिंग


क्या है इंटरनेट बैंकिंग
इंटरनेट बैंकिंग के जरिए खाताधारकों को उनके खाते से व्यवहार और लेन-देन की सुविधा दी जाती है। यूजर आइडी से जैसे ही बैंक की वेबसाइट पर ग्राहक लॉगइन करते हैं, उनकी पहचान हो जाती है। ग्राहक के लॉगइन पासवर्ड और कुछ अन्य सिक्यूरिटी फीचर्स से रुपये की लेन-देन की प्रक्रिया पूरी की जाती है।

आरबीआइ की ओर से सभी बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इंटरनेट बैंकिंग और पेपरलेस बैंकिंग को बढ़ावा दें। इसके तहत सभी बैंक ग्राहकों को जागरूक कर रहे हैं। इंटरनेट बैंकिंग ने वाकई बैंकिंग कार्यों को आसान कर दिया है। झारखंड में इसके बढ़ते ग्राफ अच्छे संकेत हैं- एमके मिश्रा, सीजीएम, आरबीआई क्षेत्रीय कार्यालय।

डिजिटल इंडिया: हाई स्पीड इंटरनेट से जुड़ जाएंगी 395 ग्राम पंचायतें

chat bot
आपका साथी