जाम से कराह रही राजधानी, लोगों को नही मिल रही निजात

यातायात पुलिसकर्मियों का जाम हटाने में छूटा पसीना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 08:30 AM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 08:30 AM (IST)
जाम से कराह रही राजधानी, लोगों को नही मिल रही निजात
जाम से कराह रही राजधानी, लोगों को नही मिल रही निजात

जागरण संवाददाता, रांची : सड़कों पर जाम की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। राजधानीवासी को जाम से निजात नही मिल रहा है। गुरुवार को भी विभिन्न मार्गो में घंटों गाड़ियां रेंगती रही। यातायात पुलिस के प्रयास के बावजूद घंटों जाम की स्थिति बनी रही। लालपुर चौक से कचहरी चौक, रातू रोड से पिस्कामोड़ चौक, फिरायालाल चौक से रतन टॉकीज, सुजाता चौक से ओवरब्रिज, लालपुर चौक से कोकर चौक तक दिनभर जाम रहा है। जाम से परेशान होकर लोग वैकल्पिक मार्ग तलाशते नजर आए। मगर, वहां भी लोगों को जाम ही मिला। आम लोग मानने को तैयार नही थे। एक दूसरे गाड़ी को ओवरटेक कर आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई थी, जिससे ज्यादा ही जाम लग गया था। सामने से आ रही गाड़ियों को रुकना पड़ रहा था। इधर, ट्रैफिक डीएसपी रंजीत कुमार लकड़ा ने कहा कि जाम की समस्या समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। कुछ दिनों बाद राजधानी को जाम की समस्या से निजात दिलाया जाएगा।

:::::::::::::::::::::::

सड़क पर खड़ी गाड़ियों के कारण भी लग रहा जाम जाम की समस्या सड़क किनारे खड़ी गाड़िया मुख्य कारण बन रही है। लोग जल्दबाजी में सड़क किनारे गाड़ी पार्क कर दुकान और मॉल में चले जाते हैं। इसके बाद वहा जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जबतक गाड़ी वाले दुकान से आकर अपनी गाड़ी को हटाते हैं। गाड़ियों की लंबी कतार लग जाती है। इसके बाद जाम से निजात पाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है। सड़क किनारे लगे ठेले-खोमचे भी जाम का कारण बन रहे हैं।

chat bot
आपका साथी