अजय के पंजे में फंसा जम्मू कश्मीर

रणजी ट्रॉफी झारखंड के खिलाफ पहली पारी में 151 रनों पर ऑलआउट हुई -अजय ने 11.4 ओवर में

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 12:26 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 12:26 AM (IST)
अजय के पंजे में फंसा जम्मू कश्मीर
अजय के पंजे में फंसा जम्मू कश्मीर

रणजी ट्रॉफी

झारखंड के खिलाफ पहली पारी में 151 रनों पर ऑलआउट हुई

-अजय ने 11.4 ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट झटके

जागरण संवाददाता, रांची : तेज गेंदबाज अजय कुमार की घातक गेंदबाजी (16 रन पर पांच विकेट) के समक्ष जम्मू कश्मीर रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में झारखंड के खिलाफ पहली पारी में 151 रनों पर आउट हो गई। अजय का साथ देते हुए हरफनमौला खिलाड़ी अनुकुल राय ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए। राहुल शुक्ला व शाहबाज नदीम को एक-एक विकेट मिला। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक झारखंड ने बिना किसी नुकसान के नौ रन बना लिए हैं। नजीम आठ रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कुमार देवब्रत को अभी खाता खोलना है।

मैच का पहला दिन सोमवार को बारिश के भेंट चढ़ गया था। जम्मू में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन जम्मू कश्मीर के कप्तान परवेज रसूल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पिच की नमी का अजय यादव ने पूरा फायदा उठाते हुए मेजबान टीम को लगातार झटके दिए। अजय ने 11.4 ओवरों में 16 रन देकर पांच विकेट झटके।

मेजबान टीम की ओर से ओवेशी शाह एक छोर पर डटे रहे मगर दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ओवेशी ने 94 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। उन्हें नदीम ने सौरभ तिवारी के हाथों कैच कराया। टीम इंडिया के पूर्व सदस्य इरफान पठान मात्र 15 रन बनाकर अनुकुल के शिकार बने। कामरान इकबाल व मुसैफ एजाज ने 11-11 रन बनाए। इनके अलावा अन्य कोई भी बल्लेबाज दो अंकों तक नहीं पहुंचा।

chat bot
आपका साथी