IN PICS Ranchi Traffic: मौज-मस्‍ती की धुन में ट्र‍ैफिक नियमों की निकली हवा; देखें खास तस्‍वीरें

IN PICS Ranchi Traffic रांची की हर सड़क हर रोड में युवक-यु‍वतियां बेधड़क बिना हेलमेट और बिना कायदे के बाइक-स्‍कूटी चलाते कभी भी देखे जा सकते हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 12:59 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 03:03 PM (IST)
IN PICS Ranchi Traffic: मौज-मस्‍ती की धुन में ट्र‍ैफिक नियमों की निकली हवा; देखें खास तस्‍वीरें
IN PICS Ranchi Traffic: मौज-मस्‍ती की धुन में ट्र‍ैफिक नियमों की निकली हवा; देखें खास तस्‍वीरें

रांची, [जागरण स्‍पेशल]। IN PICS Ranchi Traffic ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर बेधड़क सड़क पर सरपट दौड़ना युवाओं का शगल बन गया है। राजधानी रांची में हर पल-हर घड़ी आपको किसी भी रोड पर नजर आ जाएंगे, जो अपनी मौज-अपनी धुन में बाइक-स्‍कूटी हांकते हैं। इन्‍हें न तो अपनी जान की परवाह है, न ही सड़क पर चलने वाले राहगीरों की। दैनिक जागरण, रांची के फोटोग्राफर संजय सुमन ने शुक्रवार को ऐसे युवक-युवतियों की पूरी टोह ली, जिन्‍होंने न हेलमेट पहन रखा था, न गाड़ी चलाने के दूसरे कायदे फॉलो कर रहे थे। इस क्रम में ट्रिपल राइडिंग भी खूब दिखी। आइए तस्‍वीरों में देखें राजधानी रांची में ट्रैफिक रुल्‍स को धता बताते इन बाइक राइडर्स  को IN PICS Ranchi Traffic

रांची के हरमू रोड में बिना हेलमेट स्‍कूटी चलाकर कॉलेज के लिए निकली युवती।

हरमू बाइपास के पास अपने दोस्‍त के साथ बाइक पर बिना हेलमेट के बैठे युवक-युवती।

अपनी जान की परवाह किए बिना एक स्‍कूटी पर सवार तीन छात्र।

मौज-मस्‍ती की धुन में एक स्‍कूटी पर सवार हुए तीन युवक, इनमें से किसी ने हेलमेट नहीं पहना है।

मोपेड की सवारी करनेवाले भी हेलमेट पहनना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं।

अपनी जान का जोखिम उठाकर बिना हेलमेट पहने कॉलेज जाते छात्र।

राजधानी रांची के हरमू बाइपास के समीप बिना हेलमेट लगाए बाइक की सवारी करता युवक।

chat bot
आपका साथी