रांची : कॉटेज के गलियारे में लालू को फिर म‍िलेगी धूप, नर्सों को चौथे तल्ले पर अब शिफ्ट करने की तैयारी

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पहले र‍िम्‍स न‍िदेशक के केली बंगले में रहते थे। गत द‍िनों उन्‍हें हटाकर कमरे में श‍िफ्ट कर द‍िया गया था। कैदी होने के बावजूद मोबाइल से ब‍िहार के एक व‍िधायक को फोन करने का मामला सामने आने के बाद उन्‍हें श‍िफ्ट कर द‍िया गया था।

By M EkhlaqueEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 06:01 PM (IST)
रांची : कॉटेज के गलियारे में लालू को फिर म‍िलेगी धूप, नर्सों को चौथे तल्ले पर अब शिफ्ट करने की तैयारी
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को फ‍िर से धूप म‍िल सके इसल‍िए प्रबंध क‍िया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को डॉक्टर की सलाह के बाद भी धूप नहीं नसीब हो रही थी। ना ही लालू प्रसाद अपने कमरे के बाहर टहल पा रहे थे। उन्होंने दो दिन पहले चिकित्सकों व सेवादारों को अपनी समस्या से अवगत कराया था। इसके बाद अब प्रबंधन हरकत में आया है। रिम्स प्रबंधन तैयारी कर रहा है कि वह कॉटेज के गलियारे में बैठ कर फिर से ठंड में धूप का मज़ा ले सकें। कॉटेज से प्रबंधन ने नर्सों को हटाकर दूसरी जगह शिफ्ट करने का फैसला लिया है। वर्तमान में कोरोना को देखते हुए कॉटेज में कोविड पॉजिटिव या ड्यूटी नर्सों को जगह दी गई है। संक्रमण के डर से लालू प्रसाद वहां नहीं टहल पा रहे। दो दिनों के भीतर सभी नर्सों को पेइंग वार्ड के चौथे तल्ले में शिफ्ट होने का निर्देश दिया है। मालूम हो क‍ि लालू प्रसाद पहले र‍िम्‍स न‍िदेशक के केली बंगले में रहते थे। गत द‍िनों उन्‍हें हटाकर कमरे में श‍िफ्ट कर द‍िया गया था।

chat bot
आपका साथी