Ranchi Coronavirus Update: आज से रांची में 8 स्थानों पर स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर, सुबह 10 से 6 तक कराएं कोरोना जांच

Ranchi Coronavirus Update रांची के सदर अस्पताल में भी जांच की सुविधा जारी रहेगी। सुबह 10 से शाम छह बजे तक 8 केंद्रों पर सैंपल लिया जाएगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 09:07 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 09:07 AM (IST)
Ranchi Coronavirus Update: आज से रांची में 8 स्थानों पर स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर, सुबह 10 से 6 तक कराएं कोरोना जांच
Ranchi Coronavirus Update: आज से रांची में 8 स्थानों पर स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर, सुबह 10 से 6 तक कराएं कोरोना जांच

रांची, जासं। गुरुवार से रांची के लोगों की सुविधा के लिए आठ नए जगहों पर कोविड 19 की जांच हेतु स्टैटिक टेस्टिंग सेंटर की शुरुआत की जा रही है। ये सभी सेंटर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक सैंपल कलेक्शन करेंगे। इन सेंटर्स पर कोई भी नागरिक पहुंच कर कोविड 19 की जांच हेतु अपना स्वाब सैंपल जमा करवा सकते हैं।

यहां कोई भी व्यक्ति जो अपना कोविड 19 जांच करवाना चाहता है वो अपने पास के किसी केन्द्र पर पहुंच कर अपना सैंपल जमा करवा सकता है। हां, अपना नाम, पता, थाना का नाम, मोबाइल नम्बर सहित सभी जानकारी सही-सही दर्ज करवाना अनिवार्य होगा। इन 8 केंद्रों पर अब प्रत्‍येक दिन स्‍वाब सैंपल लिए जाएंगे। इसके अलावा सदर अस्पताल में भी जांच की सुविधा जारी रहेगी।

यहां होगी जांच जिला स्कूल शहीद चौक स्वागत बैंक्वेट हॉल हरमू राम लखन यादव कॉलेज कोकर डोरंडा विवि, डोरंडा क्राउन पब्लिक स्कूल रातू रोड गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बरियातू गजरनाथपुर क्लब गोलचक्कर धुर्वा तरुण विकास मिडिल स्कूल, चुटिया

chat bot
आपका साथी