Coronavirus: कोविड सेंटर में गूंजी किलकारी, कोरोना पॉजिटिव मां ने जना सुंदर-स्‍वस्‍थ संतान

COVID Centre RIMS Ranchi कोविड सेंटर के डॉक्टरों ने महिला की स्थिति देखते हुए पूरी सुरक्षा के साथ सिजेरियन से प्रसव कराया। डॉ शिवानी गुप्ता ने बताया कि मां-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 18 Jul 2020 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 07:45 AM (IST)
Coronavirus: कोविड सेंटर में गूंजी किलकारी, कोरोना पॉजिटिव मां ने जना सुंदर-स्‍वस्‍थ संतान
Coronavirus: कोविड सेंटर में गूंजी किलकारी, कोरोना पॉजिटिव मां ने जना सुंदर-स्‍वस्‍थ संतान

रांची, जासं। झारखंड के सबसे बड़े अस्‍पताल रिम्स में पिछले कुछ दिनों से लगातार मिल रहे कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के कारण प्रबंधन परेशान है। बावजूद इसके डॉक्टर और पारामेडिकल कर्मी संक्रमित मरीजों के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बानगी शनिवार को फिर देखने को मिली। शनिवार दोपहर 12 बजे राजधानी के एक निजी अस्पताल से एक गर्भवती महिला को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रिम्स भेज दिया गया। महिला का सिजेरियन से प्रसव होना था।

कोविड सेंटर के डॉक्टरों ने महिला की स्थिति को देखते हुए पूरी सुरक्षा के साथ सिजेरियन से प्रसव कराया। डॉ शिवानी गुप्ता ने बताया के मां और बच्चा दोनों स्वस्थ है। ऑपरेशन में गायनी की डॉ वंदिता, डॉ शिवानी, एनेस्थेसिया के डॉ शादाब, पेडिएट्रिक की डॉ अनन्या व ओटी असिस्टेंट अमित एवं अविनाश शामिल थे। डॉ गुप्ता ने बताया कि महिला को निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां शनिवार को सिजेरियन के लिए डेट दिया गया था। लेकिन सिजेरियन से पूर्व उसकी कोरोना जांच कराई गई, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आने के बाद निजी अस्पताल ने उसे रिम्स भेज दिया।

chat bot
आपका साथी