Ranchi Coronavirus News: रांची में आज मिले 412 कोरोना मरीज, 104 स्‍वस्‍थ भी हुए

Ranchi Coronavirus News आज कोरोना संक्रमण की वजह से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रांची जिले में नहीं हुई है। इधर रांची के रिम्स की जांच रिपोर्ट के अनुसार 268 पॉजिटिव मामले मिले हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 08:54 AM (IST)
Ranchi Coronavirus News: रांची में आज मिले 412 कोरोना मरीज, 104 स्‍वस्‍थ भी हुए
Ranchi Coronavirus News: रांची में आज मिले 412 कोरोना मरीज, 104 स्‍वस्‍थ भी हुए

रांची, जेएनएन। Ranchi Coronavirus News Update राजधानी रांची में आज शनिवार को कोरोना के 412 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 104 मरीज स्‍वस्‍थ भी हुए हैं। इसके साथ ही रांची में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्‍या 3500 से अधिक हो गई है। इसमें से अब तक 1450 मरीज स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं। आज कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होटवार जेल, जज कॉलोनी, सीएम हाउस, एमएच नामकुम, रातू रोड और पुलिस लाइन से हुई है। आज कोरोना संक्रमण की वजह से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु रांची जिले में नहीं हुई है।

इधर, रांची के रिम्स की जांच रिपोर्ट के अनुसार आज 268 पॉजिटिव मामले मिले हैं। रिम्‍स अस्‍पताल में शनिवार को कुल 993 टेस्‍ट किए गए। इसमें से 720 निगेटिव और 261 पॉजिटिव मिले हैं। 268 पॉजिटिव मामलों में से रिम्‍स से 11, रांची से 254 और रामगढ़ से 3 मरीज हैं। बाकी मरीज अन्‍य जांच केंद्रों से मिले हैं।

पुलिस लाइन में 100 से अधिक मरीज, होटवार जेल से 85 मरीज, सीएम हाउस से 30 से अधिक मरीज, जज कॉलोनी से 12 मरीज, रिम्‍स से 11 मरीज, एमएच नामकुम से 9 मरीज और बाकी रातू रोड तथा इटकी रोड व अन्‍य इलाकों से मिले हैं।

रांची के उपायुक्‍त छवि रंजन ने कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा घटाने के लिए फेस मास्क का इस्तेमाल करें। शारीरिक दूरी का अनुपालन करें। हाथों को साबुन से लगातार धोते रहें। खांसी-बुखार या सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। इसमें लापरवाही न बरतें।

chat bot
आपका साथी