यह कैसी निष्‍ठुरता, कोरोना संक्रमित होने पर 14 दिन के नवजात को रिम्स में छोड़ भागे मां-बाप Ranchi News

Ranchi Coronavirus News जन्म के बाद से बच्चे का आंत फटा हुआ था। रिम्स में चार दिन पहले इलाज के लिए भर्ती किया था। अब रिम्स में डॉक्टर-नर्स देखभाल कर रहे हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 08:44 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 08:44 AM (IST)
यह कैसी निष्‍ठुरता, कोरोना संक्रमित होने पर 14 दिन के नवजात को रिम्स में छोड़ भागे मां-बाप Ranchi News
यह कैसी निष्‍ठुरता, कोरोना संक्रमित होने पर 14 दिन के नवजात को रिम्स में छोड़ भागे मां-बाप Ranchi News

रांची, [अमन मिश्रा]। क्रूर कोरोना ने रिश्तों तक से मोह माया खत्म कर दिया है। कोरोना जान लेने वाली बीमारी नहीं है, लेकिन जिस तरह से अपने बेगाने हो रहे हैं, निसंदेह किसी अपने की मौत का कारण भी कहीं ना कहीं लोग खुद भी बन रहे हैं। रिम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी वार्ड से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। 14 दिन के नवजात के माता-पिता को जैसे ही पता चला कि नन्हा कोरोना की चपेट में आ गया है, उसे अस्पताल में अकेला छोड़ घर चले गए।

मासूम अस्पताल में अपनों से दूर जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। दरअसल, चार दिन पूर्व पलामू जिले के बिश्रामपुर से एक दंपति अपने 10 दिन के बच्चे को लेकर रिम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग पहुंचे थे। बच्चे का आंत फटा हुआ था। डॉक्टर सभी तरह के जांच के बाद उसकी सर्जरी प्लान कर रहे थे। सर्जरी से पूर्व उन्होंने बच्चों का कोविड टेस्ट कराया। गुरुवार देर रात बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रिपोर्ट की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल से फरार हो गए।

डॉक्टर-नर्सों ने खुब ढूंढा लेकिन परिजनों का कोई अता-पता नहीं चला। बच्चे को भर्ती कराने से पूर्व जो मोबाइल नंबर उन्होंने दर्ज कराया था, वह भी बन्द हो गया। अब 24 घंटे से बच्चा रिम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में अकेला पड़ा है। डॉक्टर और नर्सों ने बच्चे को अपनी देखभाल में रखा है। फिलहाल उसकी स्थिति बेहतर है।

chat bot
आपका साथी