Ramgarh News: रामगढ़ में खेत में पानी पटाने गए किसान की करंट लगने से मौत

Ramgarh News रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के बेटुलखुर्द गांव में बुधवार को अहले सुबह एक किसान की बिजली करंट की चपेट में आने से हो मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी गोला थाना पुलिस को दे दी गई है।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2022 11:50 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2022 11:55 AM (IST)
Ramgarh News: रामगढ़ में खेत में पानी पटाने गए किसान की करंट लगने से मौत
Ramgarh News: रामगढ़ में खेत में पानी पटाने गए किसान की करंट लगने से मौत।

गोला (रामगढ़), जासं। Ramgarh News रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के बेटुलखुर्द गांव में बुधवार को अहले सुबह एक किसान की बिजली करंट की चपेट में आने से हो मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बेटुलखुर्द गांव के कुर्बान अंसारी पिता दिलावर अंसारी अहले सुबह अपनी फसल में पानी पटाने के लिए खेत के कुएं में बिजली पानी पंप लगा रहा था। पंप में बिजली कनेक्शन देने के क्रम में हीटर क्वाइल (तार) को उसने अपने हाथ मे पकड़ लिया। करंट लगते ही वह जमीन पर गिर गया। इससे उसके माथे पर भी गंभीर चोट लगी। उसके मौत होने तक शरीर में बिजली करंट लगा रहा। बाद में लोगों ने उसे जमीन पर गिरा पड़ा देखने पर मृत पाया। शव को घर लाया गया। घटना की जानकारी गोला थाना पुलिस को दे दी गई है। बताया जाता है कि उक्त गांव समेत आसपास के गांवों में पानी पटाने के क्रम में लगभग दर्जनों लोग की मौत बिजली करंट लगने से हो चुकी है। इसके बाद भी बिजली से खिलवाड़ करने में बाज नहीं आते हैं।

chat bot
आपका साथी