Ramgarh Coronavirus News: टिस्को के शिविर में 1663 लोगों की हुई कोविड जांच

Ramgarh Coronavirus News मांडू प्रखंड में टाटा स्टील के संचालन में आयोजित यह 19 वां शिविर था। कोविड-19 परीक्षण के प्रति लोगों को जागरूक कर उन्हें शिविरों तक लाकर उनकी जांच करवाने और उसके प्रबंधन में टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति सीएचसी को पूरी तरह सहयोग कर रही है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 09:52 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 09:55 AM (IST)
Ramgarh Coronavirus News: टिस्को के शिविर में 1663 लोगों की हुई कोविड जांच
शिविर में एक महिला की कोरोना जांच करती एक स्‍वास्‍थ्‍यकर्मी।

वेस्ट बोकारो (रामगढ़), जासं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मांडू और टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति (टीएसआरडीएस) वेस्ट बोकारो के समन्वय से सोमवार को वेस्ट बोकारो अंतर्गत बड़गांव पंचायत के हरकापत्थर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कोविड- 19 जांच (रैपिड एंटीजन परीक्षण) के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा मांडू प्रखंड में कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

शिविर में 94 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया। इनमें कोई भी व्यक्ति कोविड-19 पॉज़िटिव नहीं पाया गया। मांडू प्रखंड में टाटा स्टील के संचालन में आयोजित यह 19वां शिविर था। इन सभी शिविरों में कुल 1663 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मांडू में नियमित जांच और परीक्षण शिविर के अलावा जिला प्रशासन द्वारा गांवों में समुदाय तक पहुंचने के लिए यह विशेष अभियान प्रारंभ किया है। कोविड-19 परीक्षण के प्रति लोगों को जागरूक कर उन्हें शिविरों तक लाकर उनकी जांच करवाने और उसके प्रबंधन में टाटा स्टील ग्रामीण विकास समिति (टीएसआरडीएस) सीएचसी को पूरी तरह सहयोग कर रही है।

chat bot
आपका साथी