RPF ने बंद कराई रांची रेलवे स्‍टेशन की दुकानें, यात्री परेशान Ranchi News

रेल नीर के बदले दूसरी कंपनी का बोतलबंद पानी बेचने वाली स्‍टॉलों पर कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने इन्‍हें बंद करा दिया। कमर्शियल डिपार्टमेंट मामले को सुलझाने में लगा है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 08 Jul 2019 12:38 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jul 2019 12:38 PM (IST)
RPF ने बंद कराई रांची रेलवे स्‍टेशन की दुकानें, यात्री परेशान Ranchi News
RPF ने बंद कराई रांची रेलवे स्‍टेशन की दुकानें, यात्री परेशान Ranchi News
रांची, जासं। रांची रेलवे स्‍टेशन पर आरपीएफ के द्वारा अभियान चलाकर दुकानों को बंद किया गया है। रेलवे बोर्ड के निर्देश पर स्‍टेशन की दुकानों में अवैध तरीके से दूसरे कंपनियों के पानी के बोतल बेचे जाने पर यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, रेलवे बोर्ड द्वारा पत्र मिलते ही आरपीएफ ने कार्रवाई कर दी लेकिन संबंधित विभाग कमर्शियल डिपार्टमेंट से इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई। बहरहाल दुकानें बंद होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

बताया गया कि आरपीएफ की ओर से की गई कार्रवाई में कमर्शियल डिपार्टमेंट से नहीं पूछा गया कि रेल नीर के अतिरिक्‍त कोैन कौन से ब्रांड को बेचने का निर्देश है, जबकि रेल नीर के अतिरिक्‍त छह ब्रांड बेचने का आदेश रेलवे द्वारा पहले से दी गई है। लेकिन इसके बावजूद उन ब्रांडों को रखने के बाद भी दुकानों पर कार्रवाई करते हुए दुकानों को बंद कर दिया गया। अब दुकानदार भी दुकान नहीं खोल रहे है। ऐसे में यात्रियों को परेशानी हो रही है।

chat bot
आपका साथी