सरकारी आदेश से क्वारंटाइन सेंटर बंद, दो फीसद पर पॉजिटिविटी रेट

जिले में रह गए हैं लगभग 1700 एक्टिव केस एक हजार होम आइसोलेशन व सात सौ अस्पतालों में। जागर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Nov 2020 06:27 AM (IST) Updated:Sun, 01 Nov 2020 06:27 AM (IST)
सरकारी आदेश से क्वारंटाइन सेंटर बंद, दो फीसद पर पॉजिटिविटी रेट
सरकारी आदेश से क्वारंटाइन सेंटर बंद, दो फीसद पर पॉजिटिविटी रेट

- जिले में रह गए हैं लगभग 1700 एक्टिव केस, एक हजार होम आइसोलेशन व सात सौ अस्पतालों में

जागरण संवाददाता, रांची : सरकार के ताजा आदेश के बाद रांची जिले के सभी संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों को बंद कर दिया गया है। अच्छी बात यह है कि अपने जिले में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घट कर मात्र दो प्रतिशत रह गया है। जिले में लगभग 1700 एक्टिव केस हैं। इनमें से सात सौ लोग अस्पतालों के आइसोलेशन वार्ड में हैं तो एक हजार लोग होम आइसोलेशन में।

------------------

हर रोज हो रही है कोविड जांच

कोरोना पॉजिटिविटी रेट मात्र दो प्रतिशत रह जाने के बावजूद जिले में हर रोज कोविड-19 की जांच की जा रही है। कोविड को लेकर कोई ढिलाई बरतने के मूड में जिला प्रशासन नहीं है। जिले के 17 प्रखंडों और शहरी क्षेत्र में नौ स्थानों पर हर रोज कोरोना की जांच की जा रही है। इतना ही नहीं, बीच-बीच में मास ड्राइव चलाकर कर भी लोगों की कोरोना की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी