सेंट्रल जेल में पेड़ से फांसी लगाने की कोशिश करते बंदी धराया, साथियों ने बचाया

Suicide Attempt. जेल के दूसरे बंदियों ने पेड़ की डाल को तोड़ कर उसकी जान बचाई। खुदकशी की कोशिश करने वाला लखन गढ़वा का निवासी है। वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 05:07 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 05:07 PM (IST)
सेंट्रल जेल में पेड़ से फांसी लगाने की कोशिश करते बंदी धराया, साथियों ने बचाया
सेंट्रल जेल में पेड़ से फांसी लगाने की कोशिश करते बंदी धराया, साथियों ने बचाया
रांची, राज्य ब्यूरो। बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में खुदकशी की कोशिश करते आजीवन कारावास के एक बंदी को अन्य बंदियों ने बचा लिया। बंदी लखन भुइया (64) है जो गढ़वा जिले के रंका थाना क्षेत्र के उचारी का रहने वाला है। वर्ष 2008 से ही वह हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

लखन भुइया ने जेल के पार्क में ही एक पेड़ की डाल से गमछे के सहारे खुदकशी की कोशिश की। इसी दौरान पास में ही खड़े अन्य बंदियों ने उक्त डाल को ही पकड़कर तोड़ दिया, जिससे उसकी जान बच गई। जेल प्रशासन ने आनन-फानन में उसे जख्मी हालत में रिम्स में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसपर खुदकशी की कोशिश करने के मामले में भी खेलगांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी