निमख ना बिसरऊ तुम कउ हर हर सदा भजऊ जगदीश..

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड में दीवान सजाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 01:51 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 01:51 AM (IST)
निमख ना बिसरऊ तुम कउ हर हर सदा भजऊ जगदीश..
निमख ना बिसरऊ तुम कउ हर हर सदा भजऊ जगदीश..

जागरण संवाददाता, रांची : गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड में मंगलवार को आठवें नानक धन धन श्री गुरु हरकिशन साहिब का प्रकाश पर्व मनाया गया। सजाए गए विशेष दीवान की शुरुआत श्री रहरास साहिब के पाठ से हुई। हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह एवं साथियों ने पूता माता की आशीष, निमख ना बिसरऊ तुम कउ हर हर सदा भजऊ जगदीश.. एवं श्री हरकिशन धिआइयै जिस डिठै सब दुख जाए.. जैसे कई शबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा। मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जेवेन्दर सिंह ने कथावाचन करते हुए साध संगत को बताया कि आठवें नानक श्री गुरु हरकिशन साहिब का जन्म सन 1656 में कीरतपुर साहिब में हुआ था। मात्र पांच साल की आयु में ही उन्हें अपने पिता गुरु हर राय साहिब द्वारा गुरु की पदवी हासिल हुई थी। सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविदर सिंह बेदी एवं सचिव मनीष मिढ़ा ने समूह साध संगत को प्रकाश पर्व की बधाई दी और इसी तरह गुरुघर से जुड़े रहने को कहा। श्री आनंद साहिब के पाठ, अरदास, हुक्मनामा एवं सुखासन के साथ विशेष दीवान की समाप्ति हुई।

सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि लॉकडाउन से संबंधित गाइड लाइन का पालन करते हुए सत्संग सभा द्वारा पिछले 23 मार्च से गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर मनाही है और इस अवधि में सभी गुरुपर्व सोशल मीडिया के माध्यम से ही सम्पन्न हो रहे हैं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब के मेरे साहेब चैनल पर किया गया। सत्संग सभा के अध्यक्ष हरविदर सिंह बेदी ने समाज के अंश मक्कड़ और दीपाली अरोड़ा को 12वीं सीबीएसई में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी