लालू का सुधर रहा स्वास्थ्य, राजनीतिक सुगबुगाहट भी हुई तेज

रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू प्रसाद की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार दिखने लगा है।

By Edited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 12:28 PM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 02:40 PM (IST)
लालू का सुधर रहा स्वास्थ्य, राजनीतिक सुगबुगाहट भी हुई तेज
लालू का सुधर रहा स्वास्थ्य, राजनीतिक सुगबुगाहट भी हुई तेज

जागरण संवाददाता, रांची। देश में तेज हो रही सियासत की खबर के बाद लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके साथ ही राजनीतिक दलों में सुगबुगाहट और चर्चा का दौर भी तेज हो चला है।

बताते चलें कि रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू प्रसाद की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार दिखने लगा है। इन दिनों रिम्स के पेइंग वार्ड के बरामदे में चहलकदमी भी कर रहे हैं। इससे पहले शनिवार को लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डॉ. डीके झा ने बताया था कि अभी भी लालू प्रसाद की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, लेकिन स्थिति पहले की तुलना में स्थिर है। अब उन्होंने बातचीत करना और टहलना शुरू कर दिया है।

डॉ. डीके झा का कहना है कि उन्हें क्रोनिक किडनी डिजीज और डायबिटीज है। इसका इलाज किया जा रहा है। इसका साइंस में भी कोई निदान नहीं है। कुछ दिन पहले चिकित्सकों ने लालू प्रसाद के पेशाब के रास्ते में इंफेक्शन होने की बात कही थी, जिसके निदान के लिए उन्हें दवाइयां दी जा रही हैं। लालू प्रसाद को कुछ महीने पर रिम्स में इलाज के लिए सुपर स्पेशियलिटी विंग के कार्डियो यूनिट में भर्ती कराया गया था।

जहां पर उन्होंने कुत्तों के भौंकने की आवाज से नींद के खराब होने की शिकायत की। जिसके बाद उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। वहां पर उनसे मिलने पुत्र तेज प्रताप, तेजस्वी यादव और अन्य बेटियां आ चुकी हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य में सुधार की खबर से परिजन भी राहत की सांस लेते दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी