Lockdown Update: रामगढ़ में सब्जी दुकानदारों से अवैध वसूली, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

Lockdown. संवेदक कहते हैं कि मैदान में उनकी ओर से व्यवस्था की जा रही है। इसी नाम से वे मासूल की वसूली कर रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं ने दस रुपये से लेकर 50 तक लिया जा रहा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 29 Mar 2020 11:18 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2020 11:35 AM (IST)
Lockdown Update: रामगढ़ में सब्जी दुकानदारों से अवैध वसूली, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
Lockdown Update: रामगढ़ में सब्जी दुकानदारों से अवैध वसूली, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई

रामगढ़, जासं। कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकारें, रिजर्व बैंक आम लोगों को सहूलियत देने में लगे हैं। इसके इतर रामगढ़ में छावनी परिषद के संवेदक सब्जी दुकानदारों से अवैध रूप दस रुपये से लेकर 50 रुपये तक वसूली करने में लगे हैं। इसे छावनी परिषद के संवेदक मासूल का नाम दे रहे हैं। आश्चर्यजनक यह है कि संवेदक वैसे स्थानों में भी सब्जी विक्रेताओं से पैसे वसूल रहे हैं, जो छावनी परिषद की है ही नहीं।

पूछने पर संवेदक कहते हैं कि मैदान में उनकी ओर से व्यवस्था की जा रही है। इसी नाम से वे मासूल की वसूली कर रहे हैं। छावनी फुटबॉल मैदान में कई सब्जी विक्रेताओं ने दस रुपये से लेकर 50 तक मासूल। वसूलने की शिकायत की। शहर में छावनी फुटबॉल मैदान और बाजार टाँड़ स्थित जिला प्रशासन के मैदान में सब्जी बाजार लगवाया गया है। इस संबंध में कांग्रेसी नेता पंकज महतो ने कहा कि छावनी परिषद के संवेदक इस विकट परिस्थिति में भी गरीब किसानों से अवैध वसूली करने से चूक नहीं रहे।

इस मामले की शिकायत जिले के अधिकारियों से भी की गई है। रविवार को जिला मैदान में उन्होंने रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर से भी शिकायत की। इस पर थाना प्रभारी ने किसानों से बेवजह वसूली नहीं करने को कहा। इधर संवेदक अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि मैदान में व्यवस्था करना और अपने लोगों को व्यवस्था में लगाने के एवज में नाम मात्र की माशूल की वसूली की जा रही है।

सख्ती से कराया जा रहा शारीरिक दूरी  का पालन

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जिला प्रशासन शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन करा रहा है रविवार को पुलिस ने लव डॉन का सख्ती से पालन कराया इस दौरान छावनी फुटबॉल मैदान के पास सड़क के दोनों और बैरिकेटिंग कर दी गई ताकि वहां बेवजह भिड़ना हो गाड़ियों को मैदान से दूर ही पार्क कराया गया। छावनी फुटबॉल मैदान में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी के रूप में सीआई अनिल कुमार गुप्ता की प्रतिनियुक्ति की गई है, जो लोगों से शारीरिक दूरी बनाकर ही सब्जी की खरीदारी करने की अपील कर रहे है। जिला मैदान बाजार टाँड़ की भी यही स्थिति है।

chat bot
आपका साथी