Positive India: बुजुर्ग मां की जरूरी दवाइयों के लिए किया ट्वीट, पुलिस ने घर तक पहुंचाई दवा Palamu News

Jharkhand Police. पलामू के ऊंटारी रोड पुलिस ने बुजुर्ग मां को उपलब्ध कराई दवा। ट्विटर यूजर के ट्वीट के बाद मुख्यालय डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने दवा भेजवाई।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 08:47 AM (IST) Updated:Sun, 10 May 2020 09:14 AM (IST)
Positive India: बुजुर्ग मां की जरूरी दवाइयों के लिए किया ट्वीट, पुलिस ने घर तक पहुंचाई दवा Palamu News
Positive India: बुजुर्ग मां की जरूरी दवाइयों के लिए किया ट्वीट, पुलिस ने घर तक पहुंचाई दवा Palamu News

पलामू, जासं। पलामू जिला के ऊंटारी रोड थाना पुलिस ने दूरभाष से सूचना मिलने के तुरंत बाद ही सिड़हा निवासी आशीष सोनी की मां की जरूरी दवाइयां उनके घर तक पहुंचाई। आशीष सोनी ने पुलिस को ट्वीट कर अपनी बुजुर्ग मां के लिए आवश्यक दवाइयां घर पहुंचाने की अपील की थी। उन्होंने लिखा था कि उनकी मां प्रतिदिन दवा खाती हैं। ये दवाइयां रांची या फिर मेदिनीनगर में ही मिलती है। लॉकडाउन के कारण वे अपनी मां के लिए दवा लाने में असमर्थ हैं। इसके बाद मेदिनीनगर मुख्यालय डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने मेदिनीनगर से दवा लेकर उसे उंटारी रोड के थानेदार ऋषिकेश कुमार राय के माध्यम से आशीष के घर पहुंचवाया। घर वालों ने पुलिस के इस कार्य के प्रति आभार जताया है।

बता दें कि 5 घंटे के अंदर पुलिस प्रशासन ने दवा बुजुर्ग के घर पहुंचवाई। मेदिनीनगर से गांव की दूरी करीब 60 किलोमीटर है। पुलिस के इस प्रयास से लोगों में विश्वास बढ़ा है कि यदि ट्वीट कर पुलिस से मदद मांगी जाए तो पुलिस प्रशासन जरूरतमंदों तक दवा पहुंचा सकती है।

chat bot
आपका साथी