सहरसा-नवादा जा रही बसों में छापा, टमाटर के पैकेट में पकड़ाईं शराब की 3920 बोतलें

रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से सहरसा व नवादा जाने वाली दो बसों से भेजे जाने की थी तैयारी 49 कार्टन में रखी गई थी 1179 लीटर शराब नौशाद नाम के व्यक्ति की तलाश।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 01 Feb 2020 06:27 AM (IST) Updated:Sat, 01 Feb 2020 01:12 PM (IST)
सहरसा-नवादा जा रही बसों में छापा, टमाटर के पैकेट में पकड़ाईं शराब की 3920 बोतलें
सहरसा-नवादा जा रही बसों में छापा, टमाटर के पैकेट में पकड़ाईं शराब की 3920 बोतलें

रांची, जेएनएन। बिहार में शराबबंदी का फायदा उठाने में लगे माफिया के एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। शुक्रवार की शाम रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से टमाटर के पैकेट में रखकर शराब की 3920 बोतलों को बिहार भेजे जाने की तैयारी पर पुलिस ने पानी फेर दिया। गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड पहुंची पुलिस ने सहरसा व नवादा जाने वाली बसों से 1179 लीटर शराब जब्त की। शराब की बोतलें टमाटर के कुल 49 कार्टन में रखी गईं थीं। इसकी कीमत रांची के बाजार में करीब 1.60 लाख रुपये बताई जा रही। बिहार में करीब पांच गुना अधिक दर पर यह शराब बेचे जाने की तैयारी थी।

 

शराब की बोतलों पर लगी थी झारखंड सरकार की सील

जब्त शराब की बोतलों पर झारखंड सरकार की सील लगी थी। पुलिस इस मामले में नौशाद नाम के व्यक्ति की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है देर शाम करीब सात बजे तूफान डिलक्स व जीवन ज्योति बस के जरिये शराब की बड़ी खेप बिहार भेजने की तैयारी थी। छापेमारी करने वाली टीम में लोअरबाजार थाना प्रभारी सतीश कुमार, खादगढ़ा टीओपी प्रभारी भीम सिंह, निलेश कुमारी, लखन स्वैया, सुरेश मुंडा शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी