6 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा, एक लाख रुपये से अधिक नगद बरामद Ranchi News

Jharkhand Crime News. अनलॉक की शर्तों का उल्लंघन कर अनगड़ा में जुए का खेल चल रहा था। नगद सहित अन्य सामान बरामद किए गए।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 15 Jul 2020 11:51 AM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 11:51 AM (IST)
6 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा, एक लाख रुपये से अधिक नगद बरामद Ranchi News
6 जुआरियों को पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा, एक लाख रुपये से अधिक नगद बरामद Ranchi News

रांची, जासं। रांची के अनगड़ा इलाके में अनलॉक की शर्तों का उल्लंघन कर खुलेआम जुए का खेल चल रहा था। भीड़ लगाकर जुए का खेल चलाया जा रहा था। पुलिस को इसकी भनक लगते ही पुलिस की टीम ने छापेमारी कर छह जुआरियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपितों में अनगड़ा थाना क्षेत्र के कपिल साहू (38), अशोक कुमार (25), विमल राम (35), टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के धमेंद्र मंडल (37), विक्की कुमार (22) व समीर साहू (24) शामिल हैं।

आरोपी के पास से पुलिस ने एक लाख तीन हजार रुपये, एक मोटरसाइकिल (जेएच 01 सीई 1515), एक स्कूटी (जेएच 01 डीबी 5950) व चार मोबाइल बरामद किया हैं। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली थी कि अनगड़ा थाना क्षेत्र के लेढ़ा अम्बा हेसल में कपिल साहू के घर में अवैध रूप से जुआ खेला जा रहा है।

सूचना के बाद अनगड़ा थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी में कपिल साहू के घर जुआ खेल रहे आरोपित को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अनगड़ा थाना में आइपीसी की कई धाराओं व  गैंबलिंग एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी