अगले माह झारखंड के दौरे पर आ सकते हैं पीएम

गौरतलब है कि अडाणी पावर गोड्डा में सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का निर्माण करेगी। इस प्लांट की क्षमता 1600 मेगावाट है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 11 Oct 2017 01:08 PM (IST) Updated:Wed, 11 Oct 2017 01:08 PM (IST)
अगले माह झारखंड के दौरे पर आ सकते हैं पीएम
अगले माह झारखंड के दौरे पर आ सकते हैं पीएम

रांची, [राज्य ब्यूरो]। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह राज्य के दौरे पर आ सकते हैं। उनका गोड्डा में अडाणी पावर के थर्मल पावर प्लांट के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होना संभावित है। प्रधानमंत्री के दौरे की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मुख्यमंत्री रघुवर दास के विदेश दौर से वापसी के बाद कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। फिलहाल पावर प्लांट के भूमि पूजन के लिए राज्य स्थापना दिवस 15 नवंबर प्रस्तावित है। अगर इस तिथि पर कार्यक्रम तय नहीं हुआ तो अगले वर्ष फरवरी तक भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है।

गौरतलब है कि अडाणी पावर गोड्डा में सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का निर्माण करेगी। इस प्लांट की क्षमता 1600 मेगावाट है। अडाणी पावर इस प्लांट से उत्पादित बिजली बांग्लादेश को निर्यात करेगी। इसके उत्पादन का कुछ हिस्सा राज्य सरकार को कम दर पर दिए जाने का प्रस्ताव है। गोड्डा में पावर प्लांट के लिए अधिग्रहण का काम लगभग पूरा हो चुका है। 

chat bot
आपका साथी