बरियातू में सप्लाई पाइप फटने से टूटी सड़क, लगा जाम

पाइप फटने के बाद सड़क पर बने गढ्डे में रातभर वाहनसवार गिरते रहे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Aug 2018 07:41 AM (IST) Updated:Thu, 23 Aug 2018 07:41 AM (IST)
बरियातू में सप्लाई पाइप फटने से टूटी सड़क, लगा जाम
बरियातू में सप्लाई पाइप फटने से टूटी सड़क, लगा जाम

रांची : जलापूर्ति के लिए बिछी पानी की पाइप में लीकेज की घटना हर सप्ताह खुद को दोहराती है। कभी छोटी और कभी बेहद बड़ी। लीकेज की आदी हो चुकी राजधानी में बुधवार रात पाइप फटने की एक और घटना सामने आई। बरियातू स्थित सेवेंथ डे स्कूल के पास कांटाटोली पाइपलाइन के फटने से एक साथ कई समस्याएं उत्पन्न हुई। सबसे बड़ा नुकसान सड़क को हुआ जो तकरीबन पूरी तरह टूट गई। उधर सड़क टूटने और पानी के तेज प्रवाह के कारण यातायात भी काफी प्रभावित हुआ। वहीं सड़क में से निकले पत्थरों के उछाल से आस-पास के लोगों को चोट भी लगी। एक स्कूटी सवार गढ्डे में गिरा, कई बाल-बाल बचे मौके पर स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति सडक पर बने गड्ढे में जा गिरा, जिसे आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। उल्लेखनीय है कि पाइप फटने का असर जलापूर्ति के अलावा सड़क और यातायात पर भी पड़ा है। उधर देर शाम एक वीआइपी का काफिला भी गडढे के पास फंसा। काफिले का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बचा। -------------

सड़क के बीच से निकलता रहा पानी का फव्वारा पाइप फटने के जगह से अपनी कार में गुजार रहे दीपू सिंह बताते हैं कि दूर से पानी का छोटा सा फव्वारा दिखा और पास आने तक अचानक पाइप फट गई। तेज पानी के प्रवाह से सड़क टूटी और पाइप ऊपर आ गई। सड़क के बोल्डर छिटककर दूर-दूर गिरे और दीपू की गाड़ी गड्ढे में फंस गई। बाद में किसी तरह गाड़ी को निकाला गया। हालांकि बाद में भी कई गाड़ियां फंसती रही। इस बीच बरियातू रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आपूर्ति पर असर

बूटी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि जिस समय पाइप फटी, उस समय कांटाटोली लाइन में जलापूर्ति हो रही थी। पाइप फटने की वजह से आपूर्ति रोकनी पड़ी। इस वजह से कांटाटोली लाइन में आंशिक जलापूर्ति हो सकी। उन्होने बताया कि इस बीच रातू रोड क्षेत्र में पानी की सप्लाई शुरु कर दी गई। गुरुवार सुबह मरम्मत कर कांटाटोली लाइन में पानी की सप्लाई शुरु कर दी जाएगी।

------------इनसेट------------

- पहले भी हुई है लीकेज, स्थायी मरम्मत को ले विभाग सुस्त बुधवार को पाइप फटने की ही जगह पर पहले भी कई बार लीकेज जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। विभाग उसे आम परेशानी समझ कर नजरअंदाज कर रहा है। वॉल्व और अन्य बातों का हवाला दे कर लीकेज की गंभीर समस्या को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है, लेकिन सड़क टूटने और हादसे होने जैसी घटनाएं किसी भी रूप में सामान्य नहीं है। ज्ञात हो कि सड़क टूटने से पाइप के चैंबर के पास चार फीट तक का गड्ढा बन गया है। इन परेशानियों को विभाग कितनी गंभीरता से लेता है और आने वाले दिनों में कौन सा कदम उठाता है यह अपने आप में एक सवाल है।

chat bot
आपका साथी