वार्षिक जतरा में मांदर की थाप पर जमकर थिरके लोग

मांडर के मुड़मा मेला के दूसरे दिन शनिवार को इटकी में लगने वाला वार्षिक जतरा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:30 AM (IST)
वार्षिक जतरा में मांदर की थाप पर जमकर थिरके लोग
वार्षिक जतरा में मांदर की थाप पर जमकर थिरके लोग

संसू, इटकी : मांडर के मुड़मा मेला के दूसरे दिन शनिवार को इटकी में लगने वाला वार्षिक जतरा पारंपरिक ढंग से मनाया गया। जतरा में मादर, ढोल व नगाड़ा की थाप पर घटों नृत्य-गान कर करते रहे। अपराह्न करीब तीन बजे आदिवासी समाज के महिला-पुरुष अखरा स्थल में एकत्र हुए। जहा से 12 पड़हा राजा अमन उराव की अगुवाई में जुलूस निकाला गया। पड़हा के प्रतीक काठ के घोड़े पर सवार बिगा उराव जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे। पारंपरिक वेशभूषा में महिला-पुरुष नृत्य गान करते जुलूस इटकी बाजार, गुलजार रोड, महाबीर चौक होते जतरा स्थल पहुंचा। जुलूस में विभिन्न गावों से शामिल अपने-अपने खोड़हा में मादर, ढोल, नगाड़ा की थाप जम कर नृत्य गान किया। नृत्य गान का सिलसिला देर शाम तक चलते रहा। इससे पूर्व प्रात: पाहन अमन उराव ने जतरा स्थल स्थित शक्ति खूंटा पर रंगुवे मुर्गे की बलि देकर अपने इष्टदेव सिंगबोंगा की पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की। जतरा मेला में सुधीर उराव, ऐतो भगत, पप्पू उराव एवं इटकी, बारीडीह, मल्टी, बिड़पी सहित कई गावों के खोड़हा के लोग शामिल थे।

-----

धोती-साड़ी का किया गया वितरण

संसू, इटकी : इटकी पश्चिमी पंचायत की पंसस जन्नतुल फिरदौस की ओर से शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर सरना समाज की महिलाओं के बीच 100 साड़ी का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जन्नतुल फिरदौस को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इटकी प्रखंड के जिप सदस्य का भावी प्रत्याशी के रूप में घोषणा की गई। मौके पर आजसू पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मुर्तजा आलम, इटकी पूर्वी पंसस जगमोहन महतो, लाला खान, मंगरी उराव, चरकी, सोमरी सहित के अन्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी