हंगामा मचते ही IAS अधिकारियों की पत्नियों ने रद कर दी पिकनिक, आम लोगों के लिए खुला रहा पतरातू रिसॉर्ट

आइएएस वाइव्स एसोसिएशन की पिकनिक के लिए पतरातू रिसॉर्ट के अंदर टेंट आदि लगाकर तैयारियां की गई थीं। आम लोगों के लिए लेक रिसॉर्ट बंद करने की घोषणा पूर्व में जिला प्रशासन ने की थी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 08:17 AM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 11:24 PM (IST)
हंगामा मचते ही IAS अधिकारियों की पत्नियों ने रद कर दी पिकनिक, आम लोगों के लिए खुला रहा पतरातू रिसॉर्ट
हंगामा मचते ही IAS अधिकारियों की पत्नियों ने रद कर दी पिकनिक, आम लोगों के लिए खुला रहा पतरातू रिसॉर्ट

रांची, जेएनएन। पतरातू लेक रिसॉर्ट में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को आइएएस वाइव्स एसोसिएशन का पिकनिक कार्यक्रम नहीं हुआ। कार्यक्रम के लिए रिसॉर्ट के अंदर टेंट आदि लगाकर तैयारियां की गई थीं। शनिवार की शाम को ही पतरातू लेक रिसॉर्ट का चप्पा-चप्पा साफ सुथरा कर दिया गया था। आम लोगों के लिए लेक रिसॉर्ट बंद करने की घोषणा पूर्व में जिला प्रशासन की ओर से की गई थी।

हालांकि इसके लिए रिसॉर्ट में मेंटनेंस कार्य का हवाला दिया गया था। सोशल मीडिया में मामला वायरल होने के बाद शनिवार को उपायुक्त संदीप ङ्क्षसह ने आम लोगों के लिए रविवार को लेक रिसॉर्ट खोलने की घोषणा कर दी थी। इसके पीछे उन्होंने मेंटेनेंस कार्य बाद में कराने की बात कही थी। रविवार को सुबह से दोपहर 12 बजे तक अंदर पिकनिक मनाने की तैयारियां चल रही थीं।

इसी बीच रिसॉर्ट के प्रबंधन द्वारा बताया गया कि मौसम खराब होने के कारण पिकनिक कार्यक्रम को रद कर दिया गया है। इधर वर्ष के तीसरे रविवार को भी पतरातू लेक रिसॉर्ट हजारों पर्यटकों से गुलजार रहा।

यह भी पढ़ें : IAS अधिकारियों की पत्नियाें की पिकनिक के लिए बंद किया पतरातू रिजॉर्ट, खबर फैली तो खोलने का आदेश

chat bot
आपका साथी