पूर्व मंत्री राजा पीटर को कोर्ट लेकर पहुंची एनआइए की टीम, कोर्ट में किया पेश

सभी की रिमांड अवधि समाप्ति के बाद एनआइए टीम ने पेश किया। पेशी के पूर्व पीटर की पत्नी आरती ने सुबह दिवड़ी मंदिर में पूजा कर उन्हें राहत देने की मन्नते मांगी थी।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 14 Oct 2017 01:12 PM (IST) Updated:Sat, 14 Oct 2017 01:24 PM (IST)
पूर्व मंत्री राजा पीटर को कोर्ट लेकर पहुंची एनआइए की टीम, कोर्ट में किया पेश
पूर्व मंत्री राजा पीटर को कोर्ट लेकर पहुंची एनआइए की टीम, कोर्ट में किया पेश

रांची, जागरण संवाददाता। झारखंड के तमाड़ विधानसभा के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड के साजिश रचने के आरोपी पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर को एनआइए के प्रभारी विशेष न्यायाधीश एसएन तिवारी की अदालत में पेश किया। साथ में कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन व बलराम साहू को भी एनआइए टीम ने कोर्ट में पेश किया है। मामले की सुनवाई अदालत में चल रही है।


सभी की रिमांड अवधि समाप्ति के बाद एनआइए टीम ने पेश किया। पेशी के पूर्व पीटर की पत्नी आरती ने सुबह दिवड़ी मंदिर में पूजा कर उन्हें राहत देने की मन्नते मांगी थी। कोर्ट में पति को तिलक किया। लेकिन प्रसाद खिलाते वक्त एन आइए की टीम ने उन्हें रोक दिया। आरती ने कोर्ट से राहत देने की मांग की। कहा उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। फिर पीटर कोर्ट रूम में अचेत होकर गिर गये। डॉक्टर की टीम को पीटर के चेकअप के लिए बुलाया गया। एनआइए ने दो दिन की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग भी अदालत से की है। 

यह भी पढ़ें: कुंदन व पीटर को आमने-सामने बैठाकर एनआइए करेगी पूछताछ

 

chat bot
आपका साथी