New Year Celebration : पलामू: शहर में सन्नाटा, पिकनिक स्थल होने लगे गुलजार की तस्वीरें

नव वर्ष 2022 (New Year 2022) का पलामूवासियों ने कोविड-19 (Covid-19) व कड़ाके की ठंड के बीच गर्मजोशी से स्वागत किया। ठंड (Cold) के बीच लोग नववर्ष (New Year) के उत्साह में डूब गए। मोबाइल (Mobile) से लेकर इंटरनेट (Internet) व वाटस एप्प (Whatsapp) पर बधाई का सिलसिला जारी है।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Sat, 01 Jan 2022 01:25 PM (IST) Updated:Sat, 01 Jan 2022 01:26 PM (IST)
New Year Celebration : पलामू: शहर में सन्नाटा, पिकनिक स्थल होने लगे गुलजार की तस्वीरें
पलामू: शहर में सन्नाटा, पिकनिक स्थल होने लगे गुलजार

मेदिनीनगर (पलामू), जागरण संवाददाता। New Year Celebration : नव वर्ष 2022 (New Year 2022) का पलामूवासियों ने कोविड-19 (Covid-19) व कड़ाके की ठंड के बीच गर्मजोशी से स्वागत किया। रात के 12 बजते ही ठंड (Cold) के बीच लोग नववर्ष (New Year) के उत्साह में डूब गए। मोबाइल (Mobile) से लेकर इंटरनेट (Internet) व वाटस एप्प (Whatsapp) पर बधाई का सिलसिला जारी है। इस दौरान लोगों ने खासकर बच्चों ने जमकर आतिशबाजी की।

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित काली मंदिर में नव वर्ष पर पूजा-अर्चना करते श्रद्धालु।

पिकनिक व परिवार के साथ हंसी-खूशी

नववर्ष के पहले दिन शनिवार की सुबह मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की विशेष गहमा गहमी रही। पूजा पाठ का दौर जारी है।

बाजार की 80 प्रतिशत दुकानें बंद हैं। लोगों ने पिकनिक व परिवार के साथ हंसी-खूशी बीता रहे हैं।

लोगों की भीड़ जुटने लगी

इधर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पाट काेयल नदी, सोन नदी,अमानत नदी, केचकी कोयल नदी व अन्य नदी तटों पर लोगों की भीड़ जुटने लगी है। इस बार मेदिनीनगर शहर के काेयल नदी तट पर बालू वाले हिस्से पर पिकनिक का आनंद उठाने लोगों की अपेक्षाकृत कम संख्या दिख रही।

इधर जिला में में लोग सपरिवार पिकनिक का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। इन स्थलों पर ननवेज से लेकर वेज तक व्यंजन बना रहे।

chat bot
आपका साथी