आचार संहिता से होगी झारखंड में नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत Ranchi News

Jharkhand. 2021-22 के प्रारंभ में निकाय और अंत में पंचायत चुनाव प्रस्तावित है। लगभग तीन महीने प्रभावी रहेगी आदर्श आचार संहिता।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 15 Jan 2020 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 08:02 PM (IST)
आचार संहिता से होगी झारखंड में नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत Ranchi News
आचार संहिता से होगी झारखंड में नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड में नए वित्तीय वर्ष 2021-22 की शुरुआत आदर्श आचार संहिता के साथ होगी। ऐसा इसलिए क्योंकि वित्तीय वर्ष की शुरुआत में निकाय चुनाव तथा अंतिम तिमाही में पंचायत चुनाव प्रस्तावित है। दोनों ही चुनावों की निर्वाचन प्रक्रिया तकरीबन डेढ़-डेढ़ महीने चलेगी। इस अवधि में जहां निकाय चुनाव प्रस्तावित है, उसके सीमा क्षेत्र में आचार संहिता प्रभावी रहेगी। इससे इतर पंचायत चुनाव के दौरान राज्य के शहरी निकायों को छोड़कर राज्य के अन्य भागों में आचार संहिता लागू रहेगी।

अप्रैल-मई में राज्य के 14 शहरी निकायों तथा नवंबर-दिसंबर में 4402 पंचायतों में चुनाव कराए जाने हैं। निकाय चुनाव को केंद्र में रखकर राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश पर जिलों ने जहां परिसीमन, आरक्षण तथा मतदान केंद्रों के पुनर्गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली है, वहीं अब मतदाता सूची तैयार करने का कार्य जारी है। इसके साथ ही आयोग ने पंचायत चुनाव की भी प्रारंभिक प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव 2015 में कराए गए परिसीमन के आधार पर ही होगा। अलबत्ता वार्डवार पदों के आरक्षण की प्रक्रिया नए सिरे से शुरू की जाएगी।

किन-किन निकायों में होना है चुनाव

देवघर, धनबाद और चास नगर निगम के अलावा गोमिया, मझिआंव, हरिहरगंज, बचरा, कोडरमा, झुमरीतिलैया, धनवार, बड़की सरैया, महागामा, चक्रधरपुर और विश्रामपुर में अप्रैल-मई में चुनाव कराए जाने की तैयारी है।

chat bot
आपका साथी