माओवादियों ने जलाये चार वाहन

जागरण संवाददाता, गढ़वा : मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे रमकंडा थाना क्षेत्र के बिराजपुर व भंडरिया थान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 May 2018 01:37 PM (IST) Updated:Wed, 30 May 2018 01:37 PM (IST)
माओवादियों ने जलाये चार वाहन
माओवादियों ने जलाये चार वाहन

जागरण संवाददाता, गढ़वा : मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे रमकंडा थाना क्षेत्र के बिराजपुर व भंडरिया थाना क्षेत्र के रोड़ो गाव में माओवादी के करीब 50 सदस्यीय दस्ता पहुंचकर रमकंडा-भंडरिया सड़क निर्माण कार्य में लगे दो हाइवा, पानी टंकी लदा एक ट्रक व एक लोडर नामक वाहन को उन्ही वाहनों से डीजल निकालकर फूंक दिया। इसके साथ ही वाहन चालकों सहित सात लोगों की पिटाई की। व इनके मोबाइल को लूट लिया। इस घटना में उक्त चारों वाहन पूरी तरह से जलकर बर्बाद हो गये। वहीं रमकंडा-भंडरिया वन क्षेत्र के एक प्लॉट में खोले गये चार बीड़ी पत्ता केंद्रों में पहुंचकर चार मुंशी, एक चेकर को बंधक बनाकर उनकी भी पिटाई की। इसके साथ ही इन चारों केंद्रों पर रखे गये करीब 200 बोरी बीड़ी पत्ता को आग के हवाले कर दिया। वहीं जमीन में सुखाये गये पत्तों में आग लगाया गया। लेकिन कचचा पता होने की वजह से नही जल सका। दो घटे तक बीड़ी पता केंद्रों व वाहनों ।में उत्पात मचाने के बाद माओवादी मंजरी गाव होते हुये निकल गये। घटना के बाद सूचना मिलते ही रात में थाना प्रभारी प्रकाश कुमार रजक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली। वहीं बुधवार की सुबह गढ़वा एसपी सिवनी तिवारी, एसएसपी सदन कुमार, रंका थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार, रमकंडा थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचकर वाहन चालकों से पूछताछ की। वहीं आग लगाये गये बीड़ी पत्ता केंद्रों की जाच की। समाचार के अनुसार बीती रात्रि भंडरिया थाना क्षेत्र के बिजका तेहारो गाव की ओर से माओवादी का जोनल कमाडर मृत्युंजय जी का दस्ता रोदो गाव के बीड़ी पत्ता केंद्र पहुंचे. जहा एक मुंशी सहित दो लोगों को बंधक बनाया, और उनकी पिटाई करते हुये केंद्र व विधालय के जर्जर भवन में रखे गये करीब 100 बोरी बीड़ी पत्ता में आग लगा दिया। इस घटना के बाद माओवादी बिराजपुर गाव पहुंचे।जहा अध्यक्ष सरवर आलम को उसके घर से पकड़कर पिटाई करते हुये बंधक बना लिया। गाव में ही माओवादियों ने बीड़ी पत्ता के अन्य मुंशी को बुलाकर पिटाई की। आवाज सुनकर ग्रामीण भी जमा हो गये। अब तक संवेदक द्वारा लेवी नही दिये जाने की बात कहकर बिराजपुर गाव के केंद्र पर रखे गये करीब 120 बोरी को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों से केरोसिन की माग की। नही मिलने पर निचे सुखाये गये पत्तों को नही जला सके।लेवि पहुंचाने की चेतावनी देते हुये बीड़ी पत्ता के सभी मुंशी को कुछ दूर ले जाकर चेतावनी देते हुये छोड़ दिया। बीड़ी पत्ता केंद्रों में घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी रोदो गाव पहुंचकर सड़क किनारे वाहनों के समिप सो रहे मुंशी सहित सात लोगों को बंधक बनाते हुये पिटाई की। ओर गाड़ी की चाभी मागकर सभी चार वाहनों में आग लगा दिया। वहीं दो लोगों का मोबाइल लेते चले गये। फोन के बाद भी अब तक लेवी नही मिलने की बात कहकर माओवादियों ने वाहनों को आग के हवाले करने की बात मुंशी को बताई।

chat bot
आपका साथी