MS Dhoni ने दिउड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना, एक झलक पाने को उतावले दिखे प्रशंसक

MS Dhoni धौनी यहां दिन के करीब 12 बजे मंदिर परिसर पहुंचे और दोपहर की आरती में भी भाग लिया। मंदिर के पुजारी मनोज पंडा ने उनको विधिवत पूजा-अर्चना कराई।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 08:37 AM (IST) Updated:Sat, 29 Feb 2020 09:59 AM (IST)
MS Dhoni ने दिउड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना, एक झलक पाने को उतावले दिखे प्रशंसक
MS Dhoni ने दिउड़ी मंदिर में की पूजा-अर्चना, एक झलक पाने को उतावले दिखे प्रशंसक

रांची, जासं। MS Dhoni भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शुक्रवार को राजधानी रांची के तमाड़ के प्राचीनकालीन दिउड़ी मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। धौनी यहां दिन के करीब 12 बजे मंदिर परिसर पहुंचे और  प्रसाद लेकर सीधे मंदिर में चले गए। वहां उन्होंने दोपहर की आरती में भी भाग लिया। मंदिर के पुजारी मनोज पंडा ने उनको विधिवत पूजा-अर्चना कराई। धौनी के साथ उनके दोस्त चिंटू लोहानी ने भी पूजा-अर्चना की। इधर, धौनी के आगमन को लेकर तमाड़ पुलिस द्वारा दिउड़ी मंदिर में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे।

chat bot
आपका साथी