Coronavirus News Update: सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने की बोकारो में कोरोना संक्रमण की जांच की मांग

Coronavirus News Update सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में भी कोरोना जांच मशीन के साथ-साथ अन्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 03:23 PM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 03:23 PM (IST)
Coronavirus News Update: सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने की बोकारो में कोरोना संक्रमण की जांच की मांग
Coronavirus News Update: सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने की बोकारो में कोरोना संक्रमण की जांच की मांग

रांची, राज्य ब्यूरो। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में भी कोरोना जांच मशीन के साथ-साथ अन्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने रविवार को केंद्रीय पेट्रोलियम, इस्पात एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से उनके मोबाइल पर बात की।

जांच सुविधा नहीं होने से हो रहा विलंब 

चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के गोमिया एवं चंद्रपुरा प्रखंड में कोरोना से संक्रमित कई मरीज मिले हैं। एक मरीज की मृत्यु गोमिया प्रखंड के साड़म में हो चुकी है और वर्तमान समय में कई लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इसका संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। बोकारो जनरल अस्पताल में कोरोना जांच सुविधा नहीं रहने से जांच कार्य व प्रक्रिया में विलंब हो रहा है। जांच सुविधा उपलब्ध हो जाने से गिरिडीह एवं धनबाद संसदीय क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

सांसद ने केंद्रीय मंत्री को इस मामले में अवगत कराने के साथ ही पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि कोरोना का संक्रमण महामारी का रूप न ले इसके लिए हमें सचेत होने की जरूरत है। इसको ध्यान में रखते हुए कोरोना से बचाव व मरीजों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था करना अत्यंत आवश्यक है। 

chat bot
आपका साथी