Weather Update: झारखंड में 13-15 Aug को भारी बारिश का Alert, जानिए मौसम का हाल

सोमवार को राज्‍य के उत्तरी-पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम पूर्वानुमान में मंगलवार से तीन दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 12:04 PM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 10:09 PM (IST)
Weather Update: झारखंड में 13-15 Aug को भारी बारिश का Alert, जानिए मौसम का हाल
Weather Update: झारखंड में 13-15 Aug को भारी बारिश का Alert, जानिए मौसम का हाल

रांची, जासं। सोमवार को राज्य के उत्तरी-पश्चिमी व दक्षिणी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिक आरएस शर्मा ने बताया कि सोमवार को अपराह्न बाद रांची के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। मौसम विभाग ने रांची में 5.0 मिमी. बारिश रिकॉर्ड किया है। जबकि, 13 अगस्त को राज्य के पश्चिमी जिलों व 14 अगस्त को राज्य के उत्तरी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम पूर्वानुमान में इन जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है।

आरएस शर्मा ने बताया कि मंगलवार को रांची व आसपास के क्षेत्रों में मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 14 अगस्त को दो या दो से अधिक बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी। 15 अगस्त को एक-दो बार हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

रांची में 40 फीसद कम बारिश हुई

01 जून से अब तक रांची में सामान्य बारिश (657.2 मिमी.) की तुलना में मात्र 393.5 मिमी. बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार सामान्य बारिश की तुलना में अब तक 40 फीसद कम बारिश हुई है।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी