विधायक हत्याकांड का राज कुंदन पाहन से उगलवाने में जुटी एनआइए

रांची : तमाड़ के पूर्व विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजें

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Sep 2017 01:25 AM (IST) Updated:Sun, 10 Sep 2017 01:25 AM (IST)
विधायक हत्याकांड का राज कुंदन पाहन से उगलवाने में जुटी एनआइए
विधायक हत्याकांड का राज कुंदन पाहन से उगलवाने में जुटी एनआइए

रांची : तमाड़ के पूर्व विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने कुंदन पाहन को चार दिनों की रिमांड पर लिया है और पूछताछ कर रही है। एनआइए उक्त हत्याकांड की तह तक जाने की लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन अब तक जांच एजेंसी को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

रिमांड के दौरान कुंदन पाहन से जांच टीम उसके सहयोगियों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रही है। विधायक की हत्या क्यों की, उसका पता लगा रही है, लेकिन कुंदन अपने उपर लगे आरोपों से मुकर रहा है। हालांकि, एनआइए की पूछताछ लगातार जारी है।

गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व ही डीआइजी कार्यालय में कुंदन पाहन ने आत्मसमर्पण किया था। उसके बाद से ही वह बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है। इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने कांड संख्या 1/2017 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है। इस कांड को एनआइए की रायपुर शाखा के एसपी सीवी सुब्बा रेड्डी देख रहे हैं।

9 जुलाई 2008 को तमाड़ के तत्कालीन विधायक रमेश सिंह मुंडा सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बुंडू थाना में काड संख्या 65/08 के तहत 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में 30 जून 2016 को अदालत में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है। हत्या के बाद थाने में प्राथमिकी विधायक के तत्कालीन निजी चालक व पिस्काटोली अड़की निवासी नंदकिशोर यादव उर्फ नंदू ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। विधायक सहित चार लोगों की हत्या उस वक्त हुई थी, जब विधायक हाईस्कूल बुंडू में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। नक्सलियों की गोली से विधायक रमेश सिंह मुंडा, उनके अंगरक्षक शेषनाथ सिंह, शिवनाथ मिंज व हाउस गार्ड मो. खुर्शीद की हत्या हो गई थी। वहीं एक छात्र घायल हुआ था।

टिपरू वर्मा उर्फ संतोष भी है रिमांड पर

तमाड़ के पूर्व विधायक रमेश सिंह मुंडा हत्याकांड व हथियार लूटने के मामले में कुख्यात नक्सली कुंदन पाहन व टिपरू वर्मा उर्फ संतोष एनआइए की रिमांड पर हैं। दो अन्य आरोपी राममोहन सिंह मुंडा व बलराम साहू को रिमांड पर लेने से संबंधित आवेदन पर सुनवाई 11 सितंबर को होगी।

chat bot
आपका साथी