सहिया, आंगनबाड़ी व मनरेगा कर्मियों को भी श्रम मानधन पेंशन का लाभ Ranchi News

Jharkhand. 60 वर्ष के बाद प्रतिमाह तीन हजार रुपये न्यूनतम पेंशन मिलेगा। इसके लिए उन्हें प्रतिमाह अपना अंशदान जमा करना होगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 07:41 PM (IST)
सहिया, आंगनबाड़ी व मनरेगा कर्मियों को भी श्रम मानधन पेंशन का लाभ Ranchi News
सहिया, आंगनबाड़ी व मनरेगा कर्मियों को भी श्रम मानधन पेंशन का लाभ Ranchi News

रांची, राज्य ब्यूरो। राज्य में कार्यरत सहिया, आंगनबाड़ी कर्मियों तथा मनरेगा कर्मियों को भी श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने इसपर केंद्र से स्वीकृति मिलने के बाद प्रज्ञा केंद्रों में उनका निबंधन कराने का आदेश दिया है। इसके लिए उन्हें प्रतिमाह अपना अंशदान जमा करना होगा। 60 वर्ष के बाद उन्हें न्यूनतम तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी।

इस योजना का लाभ लेने के लिए सहिया, आंगनबाड़ी कर्मियों तथा मनरेगा कर्मियों को अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक व फोटो लेकर किसी भी प्रज्ञा केंद्र में जाकर अपना निबंधन कराना होगा। प्रज्ञा केंद्र द्वारा उन्हें एक पेंशन कार्ड दिया जाएगा,  जिसमें हर माह एक निर्धारित रकम जमा करनी होगी। यदि पेंशन लाभुक की किसी कारण मौत भी हो जाती है, तो इसका 50 प्रतिशत उसके परिवार के सदस्य या उसकी पत्नी को मिलेगा।

chat bot
आपका साथी