झारखंड: मेधा डेयरी ने 1 रुपये तक बढ़ाए दूध के दाम, जानिए अब कितने में मिलेगा

Jharkhand Milk. झारखंड राज्य दुग्ध उत्पादक सहकारी महासंघ ने बुधवार से दूध के दाम में एक रुपये तक की वृद्धि करने की घोषणा की है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 03:55 PM (IST) Updated:Tue, 10 Sep 2019 07:30 PM (IST)
झारखंड: मेधा डेयरी ने 1 रुपये तक बढ़ाए दूध के दाम, जानिए अब कितने में मिलेगा
झारखंड: मेधा डेयरी ने 1 रुपये तक बढ़ाए दूध के दाम, जानिए अब कितने में मिलेगा
रांची, जासं। राज्य की अग्रणी दुग्ध सहकारी संस्था झारखंड राज्य दुग्ध उत्पादक सहकारी महासंघ ने बुधवार से मेधा दूध के दाम में एक रुपये तक की वृद्धि करने की घोषणा की है। मेधा शक्ति स्पेशल दूध के 500 मिलीलीटर पैक की कीमत 21 रुपये के बदले 22 रुपये होगी। लोगों को मेधा शक्ति स्पेशल दूध के एक लीटर पैक के लिए 42 रुपये की जगह 43 रुपये देने होंगे। जबकि, गाय के 500 मिलीलीटर दूध के पैक के लिए 21 रुपये देने पड़ेंगे।
मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक आशीष चंद्र सिन्हा ने बताया कि किसानों से दूध महंगा खरीदने के कारण दूध की कीमत में वृद्धि की गई है। प्रबंध निदेशक सिन्हा ने बताया कि दूध के ट्रांसपोर्ट का खर्च भी पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ गया है। इसके साथ ही दूध उत्पादन के खर्च में भी वृद्धि दर्ज की गई है। ऐसे में संस्था के पास दाम बढ़ाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
कहा कि मेधा डेयरी द्वारा दूध के खुदरा मूल्यों में वृद्धि दो सालों के बाद की गई है। मेधा डेयरी के पीआरओ अमृतेश कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा मेधा डबल टोंड दूध, मेधा टोंड एवं मेधा शक्ति 500 मिलीलीटर व एक लीटर पैक की कीमत में किसी प्रकार की वृद्धि नही की गई है। उन्होंने बताया कि मेधा शक्ति दूध के छह लीटर पैक के लिए ग्राहकों को 248 रुपये देने होंगे, पहले इसके लिए 242 रुपये देने होते थे।
दूध के प्रकार - मात्रा - वर्तमान दर - नई दर
गाय का दूध - 500 एमएल- 20 रुपये - 21 रुपये
शक्ति स्पेशल - 500 एमएल - 21 रुपये - 22 रुपये
शक्ति स्पेशल - 01 लीटर - 42 रुपये - 43 रुपये
शक्ति दूध - 06 लीटर - 242 रुपये - 248 रुपये
chat bot
आपका साथी