ईज ऑफ लिविंग इंडेक्सः रहने योग्य शहरों की रेटिंग में फिसड्डी साबित हुई रांची

100 अंकों के इस मुकाबले में रांची का टोटल स्कोर 32.45 और धनबाद का 26.24 पाया गया है।

By Nandlal SharmaEdited By: Publish:Wed, 15 Aug 2018 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 15 Aug 2018 06:00 AM (IST)
ईज ऑफ लिविंग इंडेक्सः रहने योग्य शहरों की रेटिंग में फिसड्डी साबित हुई रांची

देश के बसने योग्य शहरों में झारखंड से सिर्फ राजधानी रांची और धनबाद को ही शामिल किया गया है। शहरी विकास मंत्रलय ने बसने योग्य शहरों को लेकर जो सूचकांक जारी किया है। देश के 111 शहरों को लेकर जारी की गई इस रेटिंग में उनमें झारखंड के ये दोनों शहर फिसड्डी साबित हुए हैं। रांची 68वें स्थान पर है जबकि धनबाद 94वें पायदान पर।

अपने शहर को शानदार बनाने की मुहिम में शामिल हों, यहां करें क्लिक और रेट करें अपनी सिटी

100 अंकों के इस मुकाबले में रांची का टोटल स्कोर 32.45 और धनबाद का 26.24 पाया गया है। बेहतरीन शहरों की प्र्तिस्पर्द्धा में चार प्रमुख चीजों को आधार बनाया गया है। इनमें संस्थागत, सामाजिक, आर्थिक एवं बुनियादी सुविधाओं का आकलन किया गया है। इसके तहत दोनों शहरों के शासन, संस्कृति, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, आर्थिक, जल, जमीन, बिजली आपूर्ति, परिवहन समेत अन्य नागरिक सुविधाओं को शामिल किया गया है।

रांचीः कहां खड़े हैं हम

टोटल स्कोर : 32.45

गवर्नेंस का स्कोर : 9.15 अंक (सर्वाधिक 16.7 नवी मुंबई)

सोशल पिलर : पहचान और संस्कृति - 1.82 (सर्वाधिक 4.39 चंडीगढ़)

शिक्षा : 2.56 (सर्वाधिक 6.01 फरीदाबाद)

स्वास्थ्य : 3.15 (सर्वाधिक 6.16 त्रिरुचिरापल्ली)

सुरक्षा : 1.57 (सर्वाधिक 4.54 सागर)

आर्थिक पिलर

अर्थव्यवस्था और रोजगार : 2.26 (सर्वाधिक 3.78 चंडीगढ़)

भौतिक सुविधाएं

आवास : 0.78 (सर्वाधिक 2.82 गाजियाबाद)

सार्वजनिक खुला क्षेत्र : 0.29 (सर्वाधिक 5.00 गांधीनगर)

मिश्रित भूमि उपयोग : 0.44 (सर्वाधिक 4.75 ग्रेटर मुंबई)

ऊर्जा आपूर्ति : 1.68 (सर्वाधिक 2.91 ठाणे)

ट्रांसर्पोटेशन : 0.83 (सर्वाधिक 3.46 ठाणे)

जलापूर्ति : 2.00 (सर्वाधिक 4.7 इरोड)

बेकार जल का प्रबंधन : 1.21 (सर्वाधिक 4.2 विजयवाड़ा)

ठोस जल प्रबंधन : 0.9 (सर्वाधिक 5.01 तिरुपति)

प्रदूषण नियंत्रण : 3.79 (सर्वाधिक 4.42 लुधियाना)

अपने शहर को शानदार बनाने की मुहिम में शामिल हों, यहां करें क्लिक और रेट करें अपनी सिटी

chat bot
आपका साथी