माओवादियों के बंद का रहा मिला जुला असर, दिन भर परेशान रहे यात्री

Maoist bandh had mixed effect जिला मुख्यालय लातेहार चंदवा बालूमाथ बारियातू हेरहंज मनिका बरवाडीह गारू बेतला व छिपादोहर समेत सभी इलाकों में यात्री बसों का परिचालन बंद रहा। जिससे यात्रियों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

By Madhukar KumarEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 05:00 PM (IST)
माओवादियों के बंद का रहा मिला जुला असर, दिन भर परेशान रहे यात्री
Maoist bandh had mixed effect यात्रियों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा

लातेहार, जागरण संवाददाता।  प्रतिबंधित नक्सली संगठन माओवादी के द्वारा बंद का जिले में मिलाजुला असर देखा गया। जिले में यात्री बसों व बड़े मालवाहकों का परिचालन बंद रहा। लेकिन छोटे वाहन सड़कों पर चलते नजर आए। वहीं बाजार, सरकारी कार्यालय व पेट्रोल पंप आम दिनों की भांति खुले रहे, लेकिन लोगों की मौजूदगी अपेक्षाकृत कम रही।

बसें बंद होने से परेशान रहे यात्री

जिला मुख्यालय लातेहार, चंदवा, बालूमाथ, बारियातू, हेरहंज, मनिका, बरवाडीह, गारू, बेतला व छिपादोहर समेत सभी इलाकों में यात्री बसों का परिचालन बंद रहा। जिससे यात्रियों को आवागमन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। महुआडांड़ के संवाद सूत्र ने जानकारी दी कि मुख्य बाजार, बस स्टैंड समेत अन्य स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा। दुवा दुकानों को छोड़कर सभी तरह की दुकानें बंद रहीं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे

महुआडांड़ से रांची, मेदिनीनगर, गुमला, लोहरदगा, कुसमी अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ समेत अन्य स्थानों पर चलने वाली बसों का परिचालन पूर्णत: ठप रहा। बंद को लेकर सभी संदिग्ध स्थानों पर एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस टीम चौकस नजर आई।

chat bot
आपका साथी