झारखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं में मैथिली भाषा को शामिल किए जाने के लिए पीआइएल दाखिल

Jharkhand News झारखंड में द्वितीय राजभाषा (Jharkhand Second Official Language) का दर्जा प्राप्त मैथिली भाषा (Maithili Language) को झारखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं (Jharkhand Competitive Exams) में सम्मिलित किए जाने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में जनहित याचिका दाखिल की गई है।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 08:56 AM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 08:56 AM (IST)
झारखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं में मैथिली भाषा को शामिल किए जाने के लिए पीआइएल दाखिल
Jharkhand News : झारखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं में मैथिली भाषा को शामिल किए जाने के लिए पीआइएल दाखिल

रांची, (राज्य ब्यूरो)। Jharkhand News : झारखंड में द्वितीय राजभाषा (Jharkhand Second Official Language) का दर्जा प्राप्त मैथिली भाषा (Maithili Language) को झारखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं (Jharkhand Competitive Exams) में सम्मिलित किए जाने की मांग को लेकर झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में विद्यापति स्मारक समिति रांची (Vidyapati Memorial Committee Ranchi) द्वारा जनहित याचिका दाखिल की गई है। उक्त याचिका अधिवक्ता एके साहनी ने याचिका दाखिल की है।

इन भाषाओं को द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान

सोमवार को डिप्टी पाड़ा स्थित निवास स्थान पर अधिवक्ता एके साहनी ने प्रेसवार्ता में कहा कि राज्य के 69 स्कूल एवं कॉलेज में मैथिली भाषा पढ़ाई जाती है। जैक, जेएसएससी व जेपीएससी के द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में मैथिली भाषा को शामिल नहीं किया जा रहा है, जबकि विधि विभाग द्वारा 29 अक्टूबर 2018 को स्वीकृत 12 भाषाओं के अतिरिक्त मैथिली, मगही, भोजपुरी, अंगिका एवं भूमिज को द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है।

बीपीएससी परीक्षा में मैथिली भाषा शामिल

उन्होंने कहा कि मान्यता प्राप्त होने के तीन वर्षों के बाद भी झारखंड की प्रतियोगी परीक्षाओं में इस भाषा को सम्मिलित नहीं किया जा सका है, जबकि बीपीएससी परीक्षा में मैथिली भाषा शामिल है। भाषा के आधार पर किसी को अलग से नहीं देखा जा सकता है। भले ही दूसरी अन्य भाषाओं को बढ़ावा दिया जाए, लेकिन साथ-साथ मैथिली भाषा को भी बढ़ावा मिले। यह जनहित याचिका पटना हाई कोर्ट से पारित जजमेंट के समतुल्य है।

राज्यपाल से भी मैथिली भाषा को शामिल करने की लगाई गुहार

विद्यापति स्मारक समिति के अध्यक्ष लेखानंद झा ने कहा कि राज्यपाल से भी मैथिली भाषा को शामिल करने की गुहार लगाई। लेकिन किसी ने इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके बाद ही जनहित याचिका दाखिल की गई है। इस दौरान ललित नारायण मिश्रा सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति जमशेदपुर, मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर, मैथिली कला मंच बोकारो के प्रतिनिधि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी