सेमीफाइनल में मेकॉन का सामना सेरसा से

कार्तिक उरांव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 03:06 AM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 03:06 AM (IST)
सेमीफाइनल में मेकॉन का सामना सेरसा से
सेमीफाइनल में मेकॉन का सामना सेरसा से

जागरण संवाददाता, रांची : कार्तिक उरांव मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में शनिवार को पहले सेमीफाइनल में मेकॉन का सामना सेरसा से होगा। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में जीएफसी गाड़ीहोटवार का मुकाबला जेएससी मैक्लुस्कीगंज से होगा। शुक्रवार को ओटीसी ग्राउंड में खेले गए मैच में मेकॉन ने एमएफए गोंडा को 3-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से तीनों गोल लक्ष्मीकांत ने 13वें, 30वें व 70वें मिनट में दागा। दूसरे मैच में गाड़ीहोटवार ने हरमू को टाईब्रेकर में 5-4 से पराजित किया। पहले मैच में लक्ष्मीकांत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अजय मारू ने दिया जबकि दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जावेद को उदय प्रताप सिंह ने प्रदान किया। राची जिला स्कूल फुटबॉल टीम के चयन शिविर में 500 खिलाड़ियों ने लिया भाग

जागरण संवाददाता, रांची: खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की राची इकाई के द्वारा राची स्कूल टीम के गठन को लेकर बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित अंडर-14,17 व 19 बालक-बालिका टीम के चयन ट्रायल में लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। राची के जिला खेल पदाधिकारी डा. प्रभात शकर ने बताया कि ट्रायल के बाद अंतिम शिविर के लिए खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। अंतिम शिविर के लिए आमंत्रित खिलाड़ी 21 सितंबर के पूर्वाहन 10 बजे मोरहाबादी स्थित एस्ट्रोटर्फ हाकी स्टेडियम में जिला खेल पदाधिकारी राची के कर्मचारी मुकेश कुमार के पास रिपोर्ट करेगें। प्रभात तारा बी व प्रभात तारा ए जीता

जागरण संवाददाता, रांची :वाइएमसीए अंतर स्कूल मिनी फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को प्रभात तारा बी ने बिरसा शिक्षा निकेतन को 4-0 से पराजित किया। विजेता टीम की ओर से आर्यन ने दो, अनूज महली व अजीत कुमार ने एक-एक गोल दागा। दूसरे मैच में प्रभात तारा ए ने वाइएमसीए बी को 7-0 से हराया। विजेता टीम की तरफ से निलेश खलखो ने पांच, सुमित व रोहन ने एक-एक गोल दागा। पहले मैच में अमन उरांव को व दूसरे मैच में निलेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

chat bot
आपका साथी