झारखंड हाई कोर्ट ने 20 अगस्त तक बढ़ाई लालू की प्रोविजनल बेल, 17 को फिर होगी सुनवाई

झारखंड कोर्ट ने बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट पर सीबीआई को जांच कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 12:18 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 12:55 PM (IST)
झारखंड हाई कोर्ट ने 20 अगस्त तक बढ़ाई लालू की प्रोविजनल बेल, 17 को फिर होगी सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट ने 20 अगस्त तक बढ़ाई लालू की प्रोविजनल बेल, 17 को फिर होगी सुनवाई

राज्य ब्यूरो, रांची। झारखंड हाईकोर्ट के जस्टिस अपरेश कुमार सिंह कोर्ट में चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की प्रोविजनल बेल को बढ़ाए जाने के मामले में आज सुनवाई हुई। कोर्ट ने इस मामले में लालू यादव की मेडिकल रिपोर्ट पर सीबीआई को जांच कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही लालू यादव की प्रोविजनल बेल 20 अगस्त तक बढ़ा दी। लालू यादव की प्रोविजनल बेल 14 अगस्त को समाप्त हो रही थी। इस मामले में सुनवाई 17 अगस्त को होगी।

सुनवाई के दौरान लालू के अधिवक्ता ने बताया कि मुंबई स्थित एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में लालू यादव 6 अगस्त को ही भर्ती हो गए हैं। उनको यूरिनल, डायबिटीज सहित अन्य बीमारियां हैं। जिनका इलाज चल रहा है। उनका डायबिटीज कंट्रोल नहीं हो रहा है और उन्हें प्रतिदिन 70 इंसुलिन लेनी पड़ रही है। लालू यादव को क्रोनिक किडनी की बीमारी है। जिसका इलाज चल रहा है। जिस पर कोर्ट ने मौखिक रूप से कहा कि लालू यादव सजायाफ्ता हैं और अस्पताल में इलाज कराने के बाद घर में नहीं रह सकते। साथ ही, कोर्ट ने उनके द्वारा प्रोविजनल बेल की अवधि बढ़ाए जाने की मांग को ठुकराते हुए मात्र 20 अगस्त तक प्रोविजनल बेल की अवधि बढ़ाई और 17 अगस्त को मामले की सुनवाई निर्धारित की।

सीबीआई ने कहा कि लालू की ओर से दाखिल डिस्चार्ज समरी में कहा गया है कि लालू प्रसाद फालोअप इलाज के लिए अस्पताल आ सकते हैं, इसमें उन्हें एडमिट करने की कही बात नहीं कही गई लेकिन फिर भी लालू यादव 6 अगस्त को वहां भर्ती हो गए। जिस पर कोर्ट ने डिस्चार्ज समरी जांच कर सीबीआई को अपनी रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले में सुनवाई 17 अगस्त को होगी। 

chat bot
आपका साथी