लालू का चकरा रहा सिर-पैरों में सूजन, रोज तीन बार दिया जा रहा इंसुलिन

गंभीर बीमारियों से पीडि़त होने के कारण लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए रांची के रिम्‍स में भर्ती कराया गया है।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Fri, 28 Sep 2018 10:33 AM (IST) Updated:Fri, 28 Sep 2018 12:27 PM (IST)
लालू का चकरा रहा सिर-पैरों में सूजन,  रोज तीन बार दिया जा रहा इंसुलिन
लालू का चकरा रहा सिर-पैरों में सूजन, रोज तीन बार दिया जा रहा इंसुलिन

रांची, जासं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के शुगर लेवल में निरंतर हो रहे उतार-चढ़ाव से अब चिकित्सक भी परेशान हैं। इस बीच लालू प्रसाद यादव के शुगर लेवल को नियंत्रित करने के लिए अब हर रोज दिन में तीन बार इंसुलिन दिया जा रहा है। इससे पहले उन्हें दिन में दो बार ही इंसुलिन दिया जा रहा था।

चिकित्सकों ने 0.2 यूनिट इंसुलिन का डोज बढ़ाया था। जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो इंसुलिन का डोज तीन बार कर दिया गया। डायबिटीज के बढऩे से लालू के पैरों में सूजन अधिक है। इसे लेकर चिकित्सक एंटीबायोटिक दवा भी दे रहे हैं।

लालू ने दो दिन पहले चिकित्सक से चक्कर आने की शिकायत की थी। इस पर चिकित्सक ने उन्हें आराम करने और कम टहलने की सलाह दी थी। फिलहाल लालू के रक्त का संक्रमण नियंत्रण में है। शुरुआती दौर में लालू का टीएलसी यानि टोटल काउंट 12600 से था, जो घटकर 9500 पर पहुंच चुका है।

टीएलसी 11 हजार से अधिक नहीं होना चाहिए। लगातार एंटीबायोटिक चलाने पर लालू के खून में इंफेक्शन की मात्रा में कमी आई। इंफेक्शन नियंत्रण नहीं होने पर मरीज को सेप्टीसिमिया भी होने का खतरा था।

यह भी पढ़ें : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ब्लड शुगर में हुआ सुधार

chat bot
आपका साथी