बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पेरोल पर पटना रवाना हुए लालू

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में शामिल होने के लिए तीन दिनों का पैरोल मिला है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 10:19 AM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 06:12 PM (IST)
बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पेरोल पर पटना रवाना हुए लालू
बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पेरोल पर पटना रवाना हुए लालू

जासं, रांची। रिम्स में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी में पटना जाने के लिए तीन दिनों का पेरोल मिल गया है। लालू रिम्स से एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से शाम करीब छह बजे वह फ्लाइट से पटना रवाना हो गए। सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव काफिले को लेकर पहुंचे हैं। इससे पहले रिम्स परिसर में लालू के समर्थकों की भीड़ जुटी रही। 

जेल आइजी हर्ष मंगला ने कहा है कि लालू 10 से 12 मई या 11 से 13 मई के बीच पैरोल का उपयोग कर सकते हैं। यात्रा के लिए उन्हें एक दिन का अतिरिक्त लाभ मिला है, यानि रांची छोड़ने के चौथे दिन उन्हें रांची लौटना होगा। चूंकि तेज प्रताप यादव की शादी 12 मई को है। इससे 11, 12 व 13 मई को पटना में रहने का उन्हें मौका मिल सकेगा और 14 मई को फ्लाइट से वे रांची लौट आएंगे।

रिम्स से एयरपोर्ट जाते हुए लालू।

इससे कुछ देर पहले पेरोल मिल जाने के बाद रांची पुलिस ने बिहार के राजद विधायक भोला यादव से पूछा था कि वे लालू को कब पटना ले जाना चाहते हैं। इस पर भोला यादव ने कहा था कि यहां के सिस्टम से काफी परेशान हो गया हूं।

इधर, आज सुबह भी उनकी स्वास्थ्य रिपोर्ट की समीक्षा की गई, उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार को देखते हुए उन्हें यात्रा के लिए फिट बताया गया।

गौरतलब है कि लालू प्रसाद ने बुधवार की फ्लाइट में टिकट की बुकिंग करा रखी थी, लेकिन अंत समय तक पेरोल पर स्वीकृति नहीं मिलने से उडान के एक घंटा पहले उन्होंने टिकट रद करवा लिया था।

कोर्ट को सूचना दिए बगैर शादी में जाने की तैयारी में थे लालू

लालू प्रसाद कोर्ट को सूचना दिए बगैर बेटे की बरात में शामिल होने के लिए पटना जाने की तैयारी में थे। डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के केस में लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में सुनवाई चल रही है। वह न्यायिक हिरासत(जेल) में हैं और फैसला आना अभी बाकी है। कानून के विशेषज्ञों की मानें तो ऐसी स्थिति में लालू को या जेल प्रशासन को कोर्ट को सूचना देनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। रिम्स में उनका इलाज भी न्यायिक हिरासत में रहते हुए ही चल रहा है। अस्पताल में होने की वजह से उन्हें अदालत में वीडियो कांफ्रेंसिंग व सशरीर पेशी से छूट मिली है। अधिवक्ता के माध्यम से उनकी हाजिरी लगती है। 

लालू की तबीयत में सुधार

रांची के रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद की तबीयत में काफी सुधार है। बुधवार को उनका ब्लड शुगर फास्टिंग में 112, पल्स रेट 72 और ब्लड प्रेशर 130/80 रहा। रिम्स के प्रभारी निदेशक डॉ. आरके श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि लालू प्रसाद की स्थिति स्थिर बनी हुई है। मंगलवार की रात में ही चिकित्सकों की बैठक हुई। इसमें लालू प्रसाद के स्वास्थ्य की समीक्षा की गई। चिकित्सकों ने दवाएं समय पर लेने की ताकीद करते हुए रिम्स से बाहर जाने की अनुमति देने का निर्णय लिया। चिकित्सकों के निर्णय संबंधी रिपोर्ट रात में ही जेल प्रबंधन को भेज दी गई थी।

बेटे की शादी के बाद खाजा खिलाने का वादा

बुधवार की सुबह लालू प्रसाद से मिलने गए चिकित्सक एवं कर्मियों के अनुसार दिनभर वह काफी खुश नजर आए। उन्हें पटना रवाना होने की उम्मीद थी। उनकी जांच करने गए कर्मियों ने उनसे बेटे की शादी की मिठाई मांगी तो लालू प्रसाद ने कहा कि शादी के बाद खाजा खिलाएंगे।

chat bot
आपका साथी