करकट्टा में होगा आठ मार्च से श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ, कमेटी का गठन

करकट्टा शिव मंदिर में श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ को लेकर रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज के सा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 08:00 AM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 08:00 AM (IST)
करकट्टा में होगा आठ मार्च से श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ, कमेटी का गठन
करकट्टा में होगा आठ मार्च से श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ, कमेटी का गठन

खलारी : करकट्टा शिव मंदिर में श्री लक्ष्मीनारायण यज्ञ को लेकर रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज के सानिध्य में मंगलवार को बैठक की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यज्ञ को लेकर आठ मार्च को कलश यात्रा व भागवत कथा प्रारंभ किया जाएगा। साथ ही नौ मार्च को मंडप प्रवेश, अर्णी मंथन तथा 14 मार्च को पूर्णाहुति के बाद भंडारा किया जाएगा। यज्ञ को लेकर एक समिति का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष रवींद्र पासवान, कोषाध्यक्ष सुधीर सिंह, सियाराम सिंह, जनेश्वर पासवान, उपाध्यक्ष रवींद्रनाथ राम, उमेश कुमार, हरगोविंद पासवान, सचिव राकेश कुमार सिंह, सहसचिव रामचंद्र साव, उदय कुमार सिंह तथा संरक्षक सोनी तिग्गा, गोविन्द उराव, विनय खलखो, रामराज राय, सुकरा गंझू, दीपक प्रसाद शर्मा, पारसनाथ पाडेय, राजीव कुमार (मुन्नू), वैजनाथ प्रसाद, शंभु सेन, श्यामसुंदर सिंह को बनाया गया है। इसके अलावा स्वयंसेवक के रूप में राजू भुईया, दीपक पासवान, शशिरंजन पासवान, मनोज पासवान, सुमन पासवान, मंतोष कुमार, विशाल मुंडा, सोनू गंझू, सुमन कुमार पासवान, विकास कुमार, नारायण सोनी, राजू सिंह, लड्डूकुमार सिंह, विनोद राम, नरेश राम आदि शामिल किया गया है। बैठक में मुख्य रूप से राकेश सिंह, रवींद्र पासवान, मितेश कुमार सिंह, गोलू सिंह, विन्नी सिंह, राहुल सिंह, मनोज कुमार आदि थे।

----

गायत्री प्रज्ञा पीठ खलारी के जीर्णोद्धार को लेकर बैठक आज

खलारी : गायत्री प्रज्ञा पीठ खलारी का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसे लेकर बुधवार को दिन में 12 बजे बैठक रखी गई है। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर के पराव्रजक ललन सिंह ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से बैठक में आकर मंदिर के नवनिर्माण को लेकर अपना विचार रखने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी