1201 प्रवासी मजदूरों को लेकर बरकाकाना पहुंची बेंगलुरु से विशेष ट्रेन, बिना स्‍क्रीनिंग के भेजे गए घर

Jharkhand News. कुछ प्रवासी मजदूरों ने बताया कि 930 रुपये किराया देकर ट्रेन पर सवार होकर बरकाकाना स्टेशन आए हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 08:20 AM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 08:20 AM (IST)
1201 प्रवासी मजदूरों को लेकर बरकाकाना पहुंची बेंगलुरु से विशेष ट्रेन, बिना स्‍क्रीनिंग के भेजे गए घर
1201 प्रवासी मजदूरों को लेकर बरकाकाना पहुंची बेंगलुरु से विशेष ट्रेन, बिना स्‍क्रीनिंग के भेजे गए घर

रामगढ़, जासं। बेंगलुरु से विशेष श्रमिक ट्रेन गुरुवार की सुबह बरकाकाना रेलवे स्टेशन पर 1201 प्रवासी मजदूरों को लेकर पहुंची। बरकाकाना से झारखंड के 22 जिलों में 40 से अधिक बसों के माध्यम से सभी प्रवासी मजदूरों को भेजा जा रहा है। इस दौरान डीसी संदीप सिंह, एसपी प्रभात कुमार, एसडीओ सहित जिले के तमाम अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रहे।

बिना स्क्रीनिंग के मजदूरों को बस पर बैठा कर भेजा जा रहा है घर

बेंगलुरु से 1200 मजदूर स्पेशल ट्रेन से बरकाकाना स्टेशन पहुंचे। इसके बाद किसी भी मजदूरों का स्क्रीनिंग नहीं किया गया। रामगढ़ जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों को नाश्ता पैकेट, पानी बोतल, मास्क व सैनिटाइजर दिया। मजदूरों को बस के माध्यम से झारखंड के विभिन्‍न जिलों में भेजा जा रहा है। कुछ प्रवासी मजदूरों ने बताया कि 930 रुपये किराया देकर ट्रेन पर सवार होकर बरकाकाना स्टेशन आए हैं। इधर रामगढ़ डीसी संदीप सिंह से पूछे जाने पर उन्‍होंने बताया कि विशेष ट्रेन से पहुंचे 1200 मजदूरों में से 18 मजदूरों का पता नहीं चल पा रहा है कि वे किस राज्य व जिला के हैं। फिलहाल 18 मजदूरों को रामगढ़ जिला में अभी रखा गया है।

chat bot
आपका साथी